कहा जाता है कि क्रेकेट सभ्यजनों का खेल है। इसके बाद भी कई ऐसे मौके आए जब दुनिया ने क्रिकेटर्स को मैदाीन पर ही लड़ते देखा। कभी स्लेजिंग करते हुए दो टीमें भिड़ गईं तो कभी किसी और खुन्नस में दो खिलाड़ी उलझ पड़े। आइये नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ झगड़ों पर जिन्होंने जेटलमैंस गेम कहलाने वाले क्रिकेट की छवि को खासे नुकसान पहुंचाया।
थिसारा परेरा और नुरुल हसन
साल 2018 16 मार्च शुक्रवार को खेले गए निदास ट्रॉफी के अहम मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा और बांग्लादेशी खिलाड़ी नुरुल हसन एक-दूसरे से झगड़ पड़े। नरुल हसन को परेरा ने धक्का दिया। हालांकि यह धक्का ज्यादा तेज नहीं था लेकिन श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों ने नुरुल हसन का बाउंड्री के बाहर तक पीछा किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी देर तक बहसबाजी होती रही। मैच खत्म होने के बाद कुशल मेंडिस और नुरुल हसन भी एक-दूसरे से लड़ पड़े।
कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क
साल 2013 में आईपीएल के छठे सीज़न में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड आरसीबी के गेंदबाज मिचेल स्टार्क से उलझ गए थे। बहस इतनी तेज हुई की पोलार्ड ने स्टार्क पर अपना बल्ला तक फेंक दिया था, लेकिन बल्ला पोलार्ड के पास गिरा।
गौतम गंभीर और शाहिद आफरीदी
साल 2007-08 में भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में गंभीर अफरीदी से लगभग लड़ ही गए थे। दोनों के इस झगड़े को अपंयार ने किसी तरह से शांत कराया था।
हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स
साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर हुए इस झगड़े ने क्रिकेट की गरिमा को सबसे ज्यादा कलंकित किया था। क्रिकेट की दुनिया में इस झगड़े को मंकी गेट प्रकरण नाम से भी जाना जाता है। दरअसल एक मैच के दौरान सायमंड ने हरभजन पर मंकी कहने का आरोप लगाया। जिसके कारण भज्जी पर 3 टेस्ट मैच का बैन लगा दिया गया फिर बाद में हटा लिया गया था।
शेन वॉर्न और मार्लन सैमुएल्स
साल 2013 में बिग बैश लीग के एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न और वेस्ट इंडिज़ के मार्लन सैमुएल्स के बीच जमकर बहस हुई। नौबत यहां तक पहुंच गई कि वार्न ने सैमुअल की कॉलर तक पकड़ी लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=Hic7L46mFRI
जेसन एंडरसन और जॉर्ज ओ ब्रायन
बरमूडा में ‘चैम्पियंस ऑफ चैम्पियन’ टूर्नामेंट के दौरान क्लीवलैंड के खिलाड़ी जेसन एंडरसन ने विलोकट्स के बल्लेबाज़ जॉर्ज ओ ब्रायन पर हमला कर दिया था। दोनों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि ये दोनों बल्ला और स्टम्प लेकर एक-दुसरे के उपर टूट पड़े थे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ यह झगड़ा सबसे खतरनाक झगड़ा माना जाता है।
