World Cup 2019: भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं। हालांकि दोनों की सोच में काफी अंतर है। कोहली जहां एक आक्रामक खिलाड़ी हैं, वहीं धोनी मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। यही सोच दोनों की बल्लेबाजी में भी झलकती है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कोच पैडी उपटन ने क्रिकट्रैकर से बातचीत में दोनों खिलाड़ियों की सोच और वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर बातचीत की। पैडी उपटन ने बताया कि ‘विराट कोहली और एमएस धोनी की सोच में सबसे बड़ा अंतर ये है कि कोहली जहां बल्लेबाजी के दौरान पहली गेंद से ही रन रेट को बनाकर चलते हैं। वहीं दूसरी तरफ धोनी धीमी शुरुआत करते हैं, लेकिन उन्हें पता है कि कहां जाकर गेम की रफ्तार को बढ़ाना है।’
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पैडी उपटन ने खेल के मानसिक पहलू की पढ़ाई की है और इस मामले में उनकी समझ कमाल की है। यही वजह है कि वह क्रिकेटर्स के माइंडसेट, उनकी रणनीतियों आदि के बारे में अच्छी खासी समझ रखते हैं। कोहली की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पैडी उपटन ने कहा कि ‘हम जानते हैं कि कोहली के अंदर प्रतिभा है, लेकिन बहुत से खिलाड़ियों में यह प्रतिभा होती है। भारत में इसकी कोई कमी नहीं है। लेकिन यह देखना सुखद है कि कोहली ने किस तरह से अपनी प्रतिभा को निखारा है और उसके दम पर वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हैं।’
इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के चांस के बारे में पूछे जाने पर पैडी उपटन ने कहा कि भारत की टीम काफी अच्छी है। इसके साथ ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की तैयारी भी अच्छी है। टीम में विराट कोहली जैसा खिलाड़ी है, जिसे एमएस धोनी जैसा खिलाड़ी बैक करता है। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह दबाव में शानदार गेंदबाजी करने में सक्षम है। जब वह अच्छी लय में होता है तो किसी भी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। हालांकि यह अहम होगा कि खिलाड़ी खुद को कैसे मानसिक और भावनात्मक तौर पर तैयार कर पाते हैं। इसके साथ ही टीम के खिलाड़ियों का फॉर्म में होना भी काफी अहम होगा।

