World Cup 2019: क्रिकेट विश्व कप में भारत ने बुधवार को अपने अभियान का शानदार आगाज किया और अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने मैच में शानदार शतक लगाया और भारत को जीत दिला दी। रोहित शर्मा अंत तक नाबाद रहे। इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दिग्गजों में विश्व स्तर पर नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा के वनडे में कुल 23 शतक हो गए हैं। रोहित से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49 शतक), विराट कोहली (41 शतक), रिकी पोंटिंग (30 शतक), सनथ जयसूर्या (28 शतक), हाशिम अमला (27 शतक), एबी डिवीलियर्स (25 शतक), क्रिस गेल (25 शतक) और कुमार संगकारा (25 शतक) का नाम ही है।
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में शतक लगाकर कई भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। रोहित भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने सौरव गांगुली (22 शतक), शिखर धवन (16 शतक) और वीरेंद्र सहवाग (15 शतक) जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और इस तरह रोहित ने दिखा दिया कि रोहित एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं। किसी भी खिलाड़ी के मैच विनर होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कोर पीछा करते हुए किसी बल्लेबाज ने कितने शतक बनाए हैं। इस मामले में भी रोहित शर्मा काफी आगे हैं।
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने के मामले में भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली सबसे आगे हैं और वह अब तक 25 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए लगा चुके हैं। कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने 17 शतक बनाए। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल आते हैं, जिनके खाते में 12 शतक हैं। इनके बाद तिलकरत्ने दिलशान और रोहित शर्मा संयुक्त रुप से चौथे स्थान पर हैं। दोनों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11-11 शतक बनाए हैं। उम्मीद है कि इस मामले में रोहित मौजूदा वर्ल्ड कप में ही तिलकरत्ने दिशान से आगे निकल जाएंगे।
