भारत ने शनिवार रात अफगानिस्तान को 11 रन से हराकर वर्ल्ड कप में अजेय अभियान जारी रखा। रनों के लिहाज से टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में यह सबसे कम अंतर से जीत है। इससे पहले उसने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 16 रन से जीत हासिल की थी। खास यह है कि उस मैच में भारत की ओर से चेतन शर्मा ने हैट्रिक ली थी, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने यह कारनामा किया। शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें गेंदबाज हैं। चेतन शर्मा वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।

भारत ने अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में लगातार 11वीं जीत हासिल की है। वह 2011 वर्ल्ड कप से अब तक एक भी लीग मुकाबला हारा नहीं है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में आखिरी बार 2011 में हारी थी। तब नागपुर में हुए उस मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 1999 से 2011 वर्ल्ड कप तक लगातार 13 जीत हासिल की थीं। न्यूजीलैंड (2015-19) और दक्षिण अफ्रीका (1992-99) लगातार 10-10 जीत हासिल करने के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

वर्ल्ड कप में जीत का पचासा लगाने वाली टीम इंडिया तीसरी टीम
भारत ने अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में अपने 79वें मैच में 50वीं जीत हासिल की। वह वर्ल्ड कप में 50 या उससे ज्यादा मैच जीतने वाली तीसरी टीम है। उससे पहले अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ही यह उपलब्धि अपने नाम कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 90 में से 67, जबकि न्यूजीलैंड ने 84 में से 53 मैच जीते हैं।

 

 

वर्ल्ड कप में जो-जो गेंदबाज हैट्रिक लेने में सफल रहे हैं, वे निम्न हैं : चेतन शर्मा ने 1987 में न्यूजीलैंड, सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) ने 1999 में जिम्बाब्वे, चामिंडा वास (श्रीलंका) ने 2003 में बांग्लादेश, ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) ने 2003 में केन्या, लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका, केमार रोच (वेस्टइंडीज) ने 2011 में नीदरलैंड, लसिथ मलिंगा ने 2011 में केन्या, स्टीवन फिन (इंग्लैंड) ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया, जेपी डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका) ने 2015 में श्रीलंका और अब मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली है।