क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने शुक्रवार (8 नवंबर) को ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कप्तान शाई होप के साथ मैदान पर बहस करने के बाद मैदान से बाहर जाने वाले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर कार्रवाई की है। उन्हें दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। जोसेफ और कप्तान होप के बीच तीखी नोकझोंक तब हुई जब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में फील्डिंग करने का फैसला किया था।
इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में जॉर्डन कॉक्स के खिलाफ फील्ड सेटिंग से जोसेफ नाखुश थे। वह दो स्लिप नहीं चाह रहे थे। उन्होंने कॉक्स को एक खतरनाक बाउंसर से आउट किया। जोसेफ ने कॉक्स को आउट करेने के बाद जश्न नहीं मनाया। वह कप्तान होप के साथ तीखी बहस करते रहे। वेस्टइंडीज के कोच डैरन सैमी बाउंड्री लाइन के पास आए और गेंदबाज किसी तरह शांत हुआ। हालांकि, एंटीगुआ के गेंदबाज ने विकेट-मेडन ओवर खत्म किया और फिर मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूम में चला गया। इससे वेस्टइंडीज की टीम ने एक ओवर 10 फील्डर्स के साथ गेंदबाजी की।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने क्या कहा
क्रिकेट वेस्टइंडीज डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइल्स बास्कोम्बे ने कहा, ” अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज के मूल मूल्यों के अनुरूप नहीं था। इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है कि स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार किया जाए।”
जोसेफ ने मांगी माफी
27 वर्षीय तेज गेंदबाज जोसेफ ने अपने व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि मेरे जुनून ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया। मैंने कप्तान शाई होप, अपने साथियों और प्रबंधन से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी माफी मांगता हूं। मैं समझता हूं कि निर्णय में थोड़ी सी भी चूक का दूरगामी प्रभाव हो सकता है। मुझे हुई किसी भी निराशा के लिए खेद है।”