क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पुष्टि की है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला को पांच मैचों से घटाकर तीन मैच कर दिया जाएगा। अब ये मैच अब 27 से 31 जनवरी 2026 के बीच खेले जाएंगे।

यह बदलाव आईसीसी द्वारा 2026 टी20 विश्व कप के लिए समर्थन अवधि की शुरुआत 31 जनवरी से तय किए जाने के बाद आया है। इससे क्रिकेट साउथ अफ्रीका को उस समय से पहले शृंखला पूरी करनी होगी। यह शृंखला मूल रूप से 6 फरवरी तक चलने वाली थी।

पार्ल के बोलैंड पार्क में 27 जनवरी को पहला मैच आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 29 जनवरी को दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस सीजन के पिंक डे मैच के रूप में 31 जनवरी को वांडरर्स में शृंखला का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में स्तन कैंसर के लिए धन जुटाने और जागरुकता बढ़ाने वाले एक वार्षिक कार्यक्रम का हिस्सा होगा।