मोहम्मद शमी (48/4) के बाद मैन ऑफ द मैच कप्तान विराट कोहली (111) के शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज 3-1 से जीत ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे और तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। चौथा मैच मेजबान टीम ने अपने नाम किया था।

शमी के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बल पर भारत ने विडींज को निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 205 रनों पर रोक दिया था। इस लक्ष्य को भारत ने कोहली और दिनेश कार्तिक (50) के दम पर 36.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत की शुरुआत खराब रही। उसने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (4) का विकेट खो दिया। इसके बाद इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे (39) ने कोहली के साथ मिलकर टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकाला। दोनों ने टीम का स्कोर 84 तक पहुंचा दिया था। पिछले चारों में मैचों में 50 का आंकड़ा पार करने वाले रहाणे इस मैच में इस आंकड़े को छू नहीं सके और देवेंद्र बिशू की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।

यहां से कोहली को कार्तिक का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मैच के साथ सीरीज पर कब्जा दिलाया। कोहली ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 115 गेंदें खेलीं और 12 चौकों के साथ दो छक्के लगाए। कार्तिक ने अपनी नाबाद पारी में 52 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए।

कोहली ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतकों के रिकार्ड को तोड़ दिया। सचिन के नाम रनों का पीछा करते हुए 17 शतक दर्ज थे, जबिक कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए अपने करियर का 18वां शतक जमाया। सचिन ने इस 17 शतक जमाने के लिए 232 पारियां ली, जबिक कोहली ने सिर्फ 102 पारियों में उनके इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वह रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रहाणे ने इस सीरीज में कुल 336 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद धीमी रही, जो नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (9) के सस्ते में आउट होने के बाद फिर तेज नहीं हो सकी।भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से अंत तक कैरेबियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा और खुलकर शॉट नहीं लगाने दिए। पूरी कैरेबियाई टीम सिर्फ तीन छक्के लगा सकी और 19 बाउंड्री हासिल कर सकी।

छोटी-छोटी साझेदारियों के बल पर वेस्टइंडीज 30.3 ओवर में सिर्फ चार विकेट गंवाकर 115 के स्कोर तक पहुंच सकी थी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाने शुरू किए। वेस्टइंडीज टीम आखिरी की पांच साझेदारियों में कुल 42 रन जोड़ सकी। वेस्टइंडीज के लिए ऊपरी क्रम में काइल होप (46) और साई होप (51) ने तथा मध्य क्रम में कप्तान जेसन होल्डर (36) और रोवमैन पॉवेल (31) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

भारत के लिए शमी के अलावा उमेश यादव ने तीन विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली। रवींद्र जडेजा विकेट तो हासिल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने 10 ओवरों में एक मेडेन सहित मात्र 27 रन दिए और कैरेबियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा। कुलदीप यादव ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और 10 ओवरों में मात्र 36 रन दिए।

देखा जाए तो शिखर धवन इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। आखिरी मैच में उनसे टीम को रनों की उम्मीद होगी। वहीं कप्तान विराट कोहली भी बल्ले से पिछले मैच में असफल रहे थे। वहीं केदार जाधव, हार्दिक पांड्या अंत में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन पिछले मैच में यह दोनों भी विफल रहे थे। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हर मैच में 50 का आंकड़ा पार किया है और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अर्धशतक जड़े हैं। लेकिन पिछले मैच में इन दोनों ने बेहद धीमी पारियां खेली थीं।

बल्लेबाजी वेस्टइंडीज की मुख्य चिंता है। इस सीरीज की शुरुआत से ही उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं चला है। शाई होप ने जरूर कुछ प्रभाव छोड़ा है। शाई होप के अलावा रोस्टन चेस वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी हैं। वहीं गेंदबाजी पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज की पिछली जीत के हीरो पांच विकेट लेने वाले कप्तान जेसन होल्डर रहे थे। गेंदबाजी में उनके अलावा अल्जारी जोसेफ, एश्वेल नर्स, देवेंद्र बिशू हैं जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

यहां पढ़ें India vs West Indies Cricket Score Updates Here: 

[matchcode-to-post id=”wiin07062017183772″]

10:28PM : मेजबान टीम ने 171 रन पर एश्ले नर्स के रूप में अपना सातवां विकेट खो दिया है। एश्ले बिना खाता खोले आउट हो गए।

10:18PM : वेस्टइंडीज बेहद दबाव में आ चुकी है और रनगति बढ़ाने के चक्कर में शाई होप (51) शमी की गेंद पर अपना कैच रहाणे को थमा बैठे। वेस्टइंडीज को छठा झटका।

10:09PM : 40वें ओवर की पांचवीं बॉल पर मोहम्मद शमी की गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (36) अपना कैच शिखर धवन को थमा बैठे। इसी के साथ वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।

9:51PM : वेस्टइंडीज ने 36 ओवर में चार विकेट गंवाकर 136 रन बना लिए हैं। अगर यहां से टीम ने 1 भी विकेट खोया तो ये उसपर काफी भारी पड़ सकता है।

9:33PM : केदार जाधव ने अपने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया। जेसन मोहम्मद के बाद मैदान पर कप्तान जेसन होल्डर आए।

9:21PM : भारत ने लगातार मैच में मेजबान टीम पर दबाव बनाकर रखा हुआ है। कैरेबियाई खिलाड़ी रन बनाने के लिए लगातार छटपटाते दिख रहे हैं। टीम ने 27 ओवर में 108 रन बना लिए हैं, जबकि उसके तीन विकेट गिर चुके हैं।

9:04PM : वेस्टइंडीज तीन विकेट खोकर काफी दबाव में आ चुका है। शाई होप 28, जबकि जेसन मोहम्मद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीये गेंदबाज पूरी तरह से कैरेबियाई टीम पर हावी दिख रही है।

8:40PM : 16वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर वेस्टइंडीज के लगातार दो विकेट गिरे। उमेश यादव ने मैच में काफी हद तक भारत को बढ़त दिला दी है।

8:25PM : वेस्टइंडीज अपना पहला विकेट खोने के बाद काफी हद तक धीमा खेल रहा है। शाई होप और काइल होप दोनों संभलकर बल्लेबाजी करते हुए। काइल होप धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर पहुंच रहे हैं।

8:09PM : हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज को नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर लुइस (9) के रूप में पहला झटका लगा।

7:59PM : भारत लगातार विकेट की तलाश में है। वहीं वेस्टइंडीज ने 7 ओवर में बिना विकेट खोकर 38 रन बना लिए हैं। काइल होप 28, जबकि इविन लुइस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:45PM : वेस्टइंडीज बेहद संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कैरेबियाई टीम ने 3.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।

7:30PM : वेस्टइंडीज की ओर से काइल होप और इविन लुइस सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर आए।

7:10PM : दोनों टीमें इस प्रकार हैं…

भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), इविन लुइस, केरन पावेल, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, देवेंद्र बिशु, काइल होप, केसरिक विलियम्स और अल्जारी जोसेफ।

7:00PM : वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला