वनडे फॉर्मेट में ऐसे बहुत कम ही मौके आए हैं जब कोई खिलाड़ी पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक मैदान पर टिका रहा। खासतौर पर तब साथ देने के लिए कोई न हो। क्रिकेट के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स में से एक यह भी है। क्रिकेट के सालों के इतिहास में 13 ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह खास कारनामा किया है।

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने पहली बार किया यह कमाल

सबसे पहले यह कारनामा जिम्बाब्वे के जीडब्यू फ्लावर ने किया था। उन्होंने साल 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में एक पारी के पूरे ओवर खेले थे। उन्होंने नाबाद 84 रन बनाए थे वहीं टीम ने 205 रन बनाए। यह मैच सिडनी में खेला गया था। 1995 में पाकिस्तान की सईद अनवर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ यह काम किया है। उन्होंने सारे ओवर खेलते हुए 103 रन बनाए जबकि टीम ने कुल मिलाकर 219 रन बनाए थे। यह मैच हरारे में खेला गया था।

भारतीय नाम नहीं है शामिल

यह कारनामा पाकिस्तान दो बल्लेबाज सईद अवनर और अजहर अली, इंग्लैंड के दो एनवी नाइट,एज स्टुअर्ट, श्रीलंका के डब्यू यू थरंगा और करुणरत्ने, साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा और हर्षल गिब्स ने किया है। हालांकि 13 बल्लेबाजों की लिस्ट में कोई भारतीय नाम शामिल नहीं है। न्यूजीलैंड के टीडब्ल्यूएम लाथम ने भारत के खिलाफ के यह काम किया था।

सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं 50 ओवर में बल्लेबाजी

भारत में सचिन तेंदुलकर ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी की है। तेंदुलकर ने यह कमाल साल 2010 में ग्वालियर ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस वनडे मैच में ओपनिंग की और पूरे 50 ओवर खेलते हुए दोहरा शतक जमाया। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। हालांकि उस मैच में भारत ने केवल तीन ही विकेट खोए औ 401 रन बनाए थे। इसी वजह से सचिन का नाम इस रिकॉर्ड में शामिल नहीं है।