भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए जतिन सपरू कोई अनजाना नाम नहीं है। वह सालों से क्रिकेट बॉडकास्टर्स से जुड़े हुए हैं और लगभग हर बड़े मैच के दौरान वह टीवी स्क्रीन पर नजर आते रहे हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर से लेकर हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियो के साथ कमेंट्री की है। हालांकि मंगलवार को उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ यह अपील की कि वह हरभजन सिंह के साथ काम नहीं करना चाहते।
पहले जतिन सप्रू ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “सम्मान के साथ, संबंधित प्राधिकारी से मेरा अनुरोध है कि आगे से मुझे भज्जी सर के साथ पार्टनर ना करें। उन्होंने मुझे बोलने का मौका ही नहीं दिया। मुझे नहीं लगता कि यह ठीक है।” उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं अपने पार्टनर के खिलाफ यह लिख रहा हूं लेकिन हरभजन सिंह ने मेरे पास कोई और विकल्प नहीं छोड़ा है।’
हरभजन सिंह भी इस आरोप पर शांत नहीं रहा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “जतिन का ये आरोप कि मैंने उसे कुछ बोलने नहीं दिया बिल्कुल झूठ है।” भज्जी ने आगे लिखा, “मैं हमारी फुटेज पब्लिक करने की अपील करता हूं, ताकि सच लोगों तक पहुंच सके।” यह पूरा मामला क्या है इसे लेकर यूजर्स भी अलग-अलग अंदाजे लगा हैं। कई लोग इसे मार्केटिंग स्ट्रेटिजी कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दोनों के बीच कोई समस्या चल रही है।