क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिये एक अक्टूबर से नेकगार्ड (गले की सुरक्षा के लिये उपकरण) पहनना अनिवार्य कर दिया है । साल 2023-24 की खेलने की नयी शर्तो और नियमों के तहत ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज या मध्यम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए नेकगार्ड पहनना जरूरी है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनपर कार्रवाई होगी।

ग्रीन को लगी थी सिर पर चोट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात सितंबर को पहले वनडे के दौरान कगिसो रबाडा का बाउंसर कैमरन ग्रीन के गले में लगने के बाद यह फैसला लिया गया । गेंद ग्रीन के हेलमेट में फिक्स नेकगार्ड पर टकराई और उन्हें कनकशन (सिर की चोट) के कारण बाहर जाना पड़ा । सीए के इस फैसले का डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा जो इसे पहनने से परहेज करते आये हैं । यह नियम स्पिनरों का सामना करते हुए या विकेटकीपरों और करीबी फील्डरों पर लागू नहीं होगा।

डेविड वॉर्नर नेक गार्ड पहनने के खिलाफ

डेविड वॉर्नर नेक गार्ड पहनने से साफ मना कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं नेक गार्ड नहीं पहनता हूं और न आगे पहनूंगा। जब मैं वह पहनकर अपना सिर घुमाता हूं तो गर्दन पूरी नहीं घूमती। वह मेरी गर्दन में चुभता है। मैं बहुत असहज महसूस करता है। सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट भारी किए गए हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको वह करना चाहिए जिसमें आप सहज हूं। मैं अच्छी तरह देखना चाहता हूं और चाहता हूं कि गर्दन अच्छे से घुमा सकूं।’

नेक गार्ड में स्मिथ का दम घुटता है

स्टीव स्मिथ भी इसके पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले नेक गार्ड ट्राइ किए हैं लेकिन उसे पहनकर मेरी की दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं। मेरा दम घुटता है। ऐसा लगता है जैसे आप एमआरआई स्कैन मशीन में हो। शायद इन्हें अनिवार्य कर दिया जाएगा तो मुझे आदत डालनी होगी। जितना मैं इसके साथ अभ्यास करूंगा उतना सहज महसूस करूंगा।’