Caribbean Premier League 2023: कैरेबियन प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में शाहरुख खान की ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 42 रन से हरा दिया। नाइट राइडर्स की इस जीत में उसके विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अहम भूमिका निभाई। निकोलस पूरन ने 5 चौके और 10 छक्के की मदद से 102 रन की नाबाद पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में काव्या मारन की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

निकोलस पूरन की पारी के दम पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन ही बना पाई। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के अकील हुसैन और वकार सलामखिल ने क्रमशः 21 और 18 रन देकर 2-2 विकेट लिए। अली खान, आंद्रे रसेल और सुनील भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

बारबाडोस रॉयल्स के काइल मेयर्स ने 45 गेंद में ठोके 70 रन

बारबाडोस रॉयल्स की ओर से ओपनर काइल मेयर्स ने 45 गेंद में 70 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए, लेकिन दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के कारण उनकी कोशिश बेकार चली गई। बारबाडोस रॉयल्स के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 10 गेंद में 19 और रूलोफ वान डेर मेरवे ने 9 गेंद में 20 रन ठोककर कर टीम के प्रशंसकों के दिलों में थोड़ी उम्मीद जगाई जरूर थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और ओवर शेष नहीं रहे थे।

इससे पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 30 गेंद में 38 रन बनाए, जबकि ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 22 गेंद में 39 रन की तूफानी पारी खेली। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में यह 7 मुकाबलों में चौथी जीत है। उसके 9 अंक हैं। वह दूसरे नंबर पर है। शीर्ष पर मौजूद गुयाना अमेजन वॉरियर्स के 5 मैच में 4 जीत के साथ 9 अंक हैं। बारबाडोस रॉयल्स के 8 मैच में 7 अंक हैं। वह चौथे नंबर पर है।