साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी इमरान ताहिर 46 साल की उम्र में भी गेंद स कहर बरपा रहे हैं। लेग स्पिनर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर शनिवार (23 अगस्त) को गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को चित कर दिया। ताहिर ने अपनी टीम को 84 रनों से विशाल जीत दिलाते हुए टी20 के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

211 रनों के विशाल स्कोर का बचाव करते हुए ताहिर ने पावरप्ले के बाद अपनी पहली ही गेंद पर शाकिब अल हसन को स्टंप आउट करा दिया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर और वॉरियर्स के कप्तान ने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के कप्तान इमाद वसीम को उसी ओवर में शून्य पर आउट किया। अपने अगले ओवर में शमर स्प्रिंगर को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान

फिर ताहिर ने 9वें और 10वें नंबर के बल्लेबाजों को आउट कर टी20 क्रिकेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। 46 वर्षीय ताहिर टी20 में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने। 40 की उम्र के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। ताहिर ने सितंबर 2004 में कैमरून के खिलाफ पांच विकेट लेकर मलावी के कप्तान मोअज्जम अली बेग के रिकॉर्ड को तोड़ा।

दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

नॉर्थ साउंड में मैच के दौरान 46 वर्ष 148 दिन की उम्र में ताहिर टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। इससे पहले 2022 में फिजी के खिलाफ तोमाकानुटे रीतावा ने 19 रन देकर पांच विकेट लिए थे। 2006 से अब तक अपने करियर में 435 टी20 मैच खेल चुके ताहिर 550 विकेट पूरे करने से एक कदम दूर हैं और सर्वकालिक गेंदबाजी सूची में चौथे स्थान पर हैं।

ताहिर ने पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिए

टी20 क्रिकेट में ताहिर ने पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिए। वह टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, शाहीन अफरीदी और शाकिब की बराबरी कर ली है। पुरुषों के टी20 क्रिकेट में उनसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड सिर्फ डेविड वीसे (7) के नाम है।

टी20 में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीकुल विकेटपांच विकेट
डेविड विसे3297
शाहीन अफरीदी3125
लसिथ मलिंगा3905
भुवनेश्वर कुमार3275
शाकिब अल हसन4995
इमरान ताहिर5545