कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में अपने सातवें सीजन में साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर इमरान ताहिर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डिफेंडिंग चैंपियन गुयाना अमेजन वॉरियर्स का कप्तान के तौर पर यह दूसरा सीजन है 45 साल के इमरान ताहिर CPL में 100 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। वह इस लीग में 100 विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज भी हैं।
ताहिर ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के हसन खान को गुडाकेश मोती के हाथों मिडविकेट बाउंड्री पर कैच आउट कराया। अमेजन वॉरियर्स ने 135 रनों के लक्ष्य का सफल बचाव किया। ताहिर ने इस विकेट को याद करते हुए कहा कि यह मैच का टर्निंग पॉइंट था।
रोनाल्डो का ‘Siuuu’ सेलिब्रेशन भी किया
स्पिन खेलने में माहिर हसन 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। आठवें ओवर में फाल्कन्स का स्कोर 41 रन पर 3 विकेट हो गया और अंततः टीम 108 रन पर आउट हो गई। मोती ने जैसे ही कैच पकड़ा ताहिर ने अपने अंदाज में दौड़ लगाई और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ‘Siuuu’ सेलिब्रेशन भी किया। अपने अगले ओवर में ताहिर ने कोफी जेम्स को भी आउट किया, जिन्होंने 23 गेंदों पर 27 रन बनाए।
चोट से उबरकर मैदान पर लौटे
पिछले सीजन में जब 44 वर्षीय ताहिर को अमेजन वॉरियर्स का कप्तान बनाया गया था तो इस कदम को सराहा नहीं गया था, लेकिन उन्होंने टीम को अपना पहला खिताब दिलाया। कप्तान के तौर पर ताहिर को इस बार एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, जब वह सीजन के बीच में ही चोटिल हो गए, लेकिन वह फिर से मैदान पर लौटे और अमेजन वॉरियर्स को एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंचाया।
