कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मैच गुयाना अमेजन वॉरियर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुयाना को 88 रन से जीत मिली और इस टीम के बल्लेबाज शाई होप ने बारबाडोस के खिलाफ तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दम पर होप सीपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। अपनी इस पारी के दम पर वह आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। वहीं आंद्रे रसेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की।
शाई होप लगाया सीपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक
गुयाना की तरफ से खेलते हुए शाई होप ने इस मैच में 44 गेंदों पर 8 छक्के और 9 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना शतक सिर्फ 41 गेंदों पर पूरा किया और सीपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। सीपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2018 में सिर्फ 40 गेंदों पर यह कमाल किया था।
शाई होप ने 41 गेंदों पर शतक लगाकर आंद्रे रसेल के ही रिकॉर्ड को तोड़ा जो इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे। रसेल ने साल 2016 में इस लीग में 42 गेंदों पर शतक लगाया था, लेकिन अब शाई होप दूसरे नंबर पर आ गए।
सीपीएल में सबसे तेज शतक
40 गेंद – आंद्रे रसेल, 2018
41 गेंद – शाई होप, 2023
42 गेंद – आंद्रे रसेल, 2016
इस मैच में बारबादोस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर गुयाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप की तूफानी शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 226 रन बनाए। इसके जवाब में बारबादोस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन ही बना पाई और उसे 88 रन से हार मिली। बारबादोस की तरफ से रिवाल्डो क्लार्क ने सबसे बड़ी नाबाद 54 रन की पारी खेली।