Caribbean Premier League 2022, 25th Match, Guyana Amazon Warriors vs Jamaica Tallawahs: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2022) के 25वें मैच में प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स के बैटिंग ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ, आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे कीमो पॉल और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप के कारण कैरेबियाई ओनपर ब्रैंडन किंग के तूफानी शतक पर पानी फिर गया।
ओडियन स्मिथ और कीमो पॉल ने 25 गेंद में 74 रन की साझेदारी की। उनकी इस साझेदारी की मदद से गुयाना अमेजन वारियर्स ने इस सीजन 11 दिन बाद जीत का स्वाद चखा। शिमरोन हेटमायर की अगुआई वाली गुयाना अमेजन वारियर्स ने रोवमैन पॉवेल की जमैका तल्लावाह्स को 12 रन से हराया। शिमरोन हेटमायर आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। वह 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे।
गुयाना अमेजन वारियर्स ने तोड़ा 3 साल पुराना रिकॉर्ड
गुयाना अमेजन वारियर्स की ओर से आखिरी तीन ओवर में 74 रन बनाए गए। किसी भी टी20 मैच के आखिरी 3 ओवर में बनाया गया यह दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है। इस मामले में पहले नंबर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। उसने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच में आखिरी 3 ओवर में 75 रन बनाए थे। गुयाना अमेजन वारियर्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम चट्टोग्राम चैलेंजर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने दिसंबर 2019 में कुमला वारियर्स के खिलाफ आखिरी 3 ओवर में 72 रन ठोके थे।
गुयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में 23 सितंबर 2022 की तड़के (भारतीय समयानुसार) खेले गए इस मैच में जमैका तल्लावाह्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उनका यह फैसला एक समय तक सही साबित हो रहा था, क्योंकि गुयाना अमेजन वारियर्स ने 15.3 ओवर में 98 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद ओडियन स्मिथ और कीमो पॉल ने कहानी बदल दी।
दोनों की तूफानी पारी की बदौलत गुयाना अमेजन वारियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। ओडियन स्मिथ 6 छक्के की मदद से 16 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। ओडियम स्मिथ ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया। उन्होंने 11 गेंद में 26 रन दिए, लेकिन 2 विकेट लेने में भी सफल रहे।
कीमो पॉल ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 12 गेंद में 24 रन की नाबाद पारी खेली। शाई होप ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 गेंद में 60 रन बनाए। जमैका तल्लावाह्स के मोहम्मद नबी ने 2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके।
जमैका तल्लावाह्स के 8 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तल्लावाह्स की टीम 19.5 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ओपनर ब्रैंडन किंग ने 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 66 गेंद में 104 रन बनाए। हालांकि, उनके अलावा जमैका तल्लावाह्स के विकेटकीपर केन्नार लेविस और क्रिक मैकेंजी ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए।
जमैका तल्लावाह्स के दो बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। गुयाना अमेजन वारियर्स की ओर से गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie), इमरान ताहिर ने भी 2-2 विकेट लिए। शाकिब अल हसन 30 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे।