CPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेजन वारियर्स को हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 (CPL 2022) के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। टीम ने डकवर्थ-लुईस मेथड (DLS Method) से 29 रनों से जीत हासिल की। अमेजन वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना और यह निर्णय सही साबित हुआ।
नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए अमेजन वारियर्स ने रॉयल्स को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद जेसन होल्डर और मुजीब उर रहमान की जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की। बारिश के ओवर्स में कटौती हुई। 16 ओवर में रॉयल्स ने 107/6 का स्कोर खड़ा किया। आईपीएल में केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से खेलने वाले होल्डर ने 33 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। मुजीब ने 9 गेंदों पर नाबाद 19 रनों की पारी खेली।
मुजीब और रखिम कॉर्नवाल के नेतृत्व में रॉयल्स की शानदार गेंदबाजी
होल्डर और मुजीब ने रॉयल्स के लिए 16 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी की। 108 रनों के जवाब में अमेजन वॉरियर्स की टीम 16 ओवर में 9 विकेट पर 81 रन ही बना सकी। मुजीब और रखिम कॉर्नवाल के नेतृत्व में रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। मुजीब ने 4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं होल्ड ने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके अलावा रखिम कॉर्नवाल, ओबेड मैक्कॉय और रेमन साइमंड्स ने 2-2 विकेट लिया।
सीपीएल 2022 के अंक तालिका पर एक नजर
सीपीएल 2022 की अंक तालिका की बात करें तो बारबडोस रॉयल्स 8 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ रैंकिंग में पहले स्थान पर है। सेंट लुसिया किंग्स और जमैका थलाईवाज 8 में 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। त्रिंबागों नाइटराईडर्स 8 में से तीन मैच जीतकर 7 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स 8 में से 2 मैच जीतकर 5वें स्थान पर है। गुयाना अमेजन वारियर्स 6 में से 1 मैच जीतकर 3 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।