कोरोनावायरस के बीच 18 अगस्त से कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 की शुरुआत हुई। पहला मैच ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच है। यह मैच त्रिनिदाद में तारौबा स्थित द ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है।
जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि प्रवीण तांबे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2 गेंद में 3 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले 48 साल के प्रवीण तांबे इस सीजन ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं। यदि वे प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहते तो सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाते।
CPL 2020, TKR vs GUY Live Cricket Score Online:
भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका। मैच 20 की जगह 17-17 ओवरों का कर दिया गया। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर होगा। हॉटस्टार और फैन कोड पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
CPL 2020 Schedule, Teams, Players List: यहां जानें पूरा शेड्यूल, टीम लिस्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, कॉलिन मुनरो, सिकंदर रजा, सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो, जेडन सील्स, अली खान, फवाद आलम।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स: क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रैंडन किंग, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉस टेलर, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक, इमरान ताहिर।