कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 का 11वां मुकाबला थोड़ी देर में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की स्थिति अच्छी नहीं है। पैट्रियाट्स अब तक एक मैच भी नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने अपने तीनों मैच गंवाए हैं।

वहीं, ट्राइडेंट्स भी सिर्फ अपना उद्घाटन मैच ही जीत पाए थे। वह भी इसी टीम के खिलाफ था। उस मैच में ट्राइडेंट्स ने 6 रन से करीबी जीत हासिल की थी। ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।

मैच के दौरान बारिश होने की 20 फीसदी संभावना है। मैच के दौरान तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। क्वीन पार्क ओवल की पिच से फिर से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, शुरुआत में विकेट थोड़ा सपाट था, लेकिन जैसे इस पर मैच खेले जा रहे हैं पिच खराब होती जा रही है।

भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी। इस मैच में दोनों टीमें निम्न खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियाट्स: क्रिस लिन (कप्तान), एविन लुईस, जोशुआ डा सिल्वा/निकोलस केली, दिनेश रामदीन, बेन डंक, कीरन पॉवेल, रेयाद एमिरट, जॉन-रस जग्गेसर, सोहेल तनवीर, ईश सोढ़ी, शेल्डन कॉटरेल।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स: जेसन होल्डर (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, कोरी एंडरसन, काइल मेयर्स, जोनाथन कार्टर, रेमन रिफर, मिशेल सैंटनर, एशले नर्स, राशिद खान, हेडन वाल्श जूनियर।