18 अगस्त का दिन दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी लेकर आया। इस दिन कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ट्रिनबागो नाइटराइडर्स  और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया। शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने टॉस और मैच दोनों जीता। ड्वेन ब्रावो ने चौका जड़ नाइटराइडर्स की जीत पर मुहर लगाई।

नाइटराइडर्स ने गेंदबाजी का फैसला किया। वॉरियर्स ने 17 ओवरों में 5 विकेट पर 144 रन बनाए। शिनरॉन हेटमेयर ने 44 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। कीमो पॉल भी 10 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। नाइटराइडर्स की ओर से सुनीन नरेन ने दो विकेट लिए। अली खान, जेडेन सील्स और ड्वेन ब्रावो भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स ने 16.4 ओवरों में 6 विकेट पर 147 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए। उन्होंने 28 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

उनके अलावा डैरेन ब्रावो ने 27 गेंद पर 30 रन बनाए। वॉरियर्स की ओर से नवीन उल-हक और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए। रोमारिया शेफर्ड और कीमो पॉल भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। यह मैच त्रिनिदाद में तारौबा स्थित द ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। बारिश के कारण देर से टॉस हुआ। हालांकि, बारिश जल्दी रुक गई थी, धूप भी निकल आई थी, लेकिन आउटफील्ड सूखने में टाइम लगा। इस कारण मैच 20-20 की जगह 17-17 ओवरों का किया गया।

 

Live Blog

Highlights

    00:29 (IST)19 Aug 2020
    कोरोना का भी दिखा असर

    ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में है। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) कोलकाता नाइटराइडर्स की सिस्टर फ्रैंचाइजी है। वहीं, गुयाना अमेजन वॉरियर्स की अगुआई क्रिस ग्रीन कर रहे हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण इस टी20 लीग में भी तमाम बदलाव भी देखने को मिले। जैसे टॉस के समय दोनों कप्तान और मैच रेफरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।

    22:41 (IST)18 Aug 2020
    खराब रही थी वॉरियर्स की शुरुआत

    गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही थी। ओपनर ब्रेंडन किंग बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उनकी जगह शिमरॉन हेटमेयर क्रीज पर आए। चंद्रपॉल हेमराज दूसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। उनकी जगह रॉस टेलर मैदान पर आए। रॉस टेलर 21 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह निकोलस पूरन क्रीज पर आए थे।

    22:00 (IST)18 Aug 2020
    पूरन ने चौके से खोला खाता

    सुनीन नरेन ने वापसी की और नाइटराइडर्स के खाते में एक और विकेट आ गया। उन्होने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर को बोल्ड कर दिया। टेलर की जगह विकेटकीपर निकोलस पूरन मैदान पर आए हैं। पूरन ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ खाता खोला। इस ओवर में 7 रन बने।

    21:54 (IST)18 Aug 2020
    9वें ओवर में 10 रन बटोरे

    नौवें ओवर में वॉरियर्स ने 10 रन बनाए। इसमें रॉस टेलर ने एक चौके की मदद से 9 रन, जबकि हेटमेयर ने एक रन बनाया। हेटमेयर और टेलर के बीच 32 गेंद पर 47 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

    21:44 (IST)18 Aug 2020
    7 ओवरों में 48 रन

    7 ओवरों का खेल हो चुका है। वॉरियर्स के दो विकेट गिरे हैं। उसका स्कोर 48 रन है। रॉस टेलर एक छक्के के साथ 11 और शिमरॉन हेटमेयर 26 रन पर खेल रहे हैं। हेटमेयर 2 चौके के साथ 26 रन पर खेल रहे हैं।

    21:34 (IST)18 Aug 2020
    हेमराज लौटे पवेलियन

    चौथे ओवर में सिर्फ तीन रन बने और वॉरियर्स ने एक विकेट भी गंवाया। यह ओवर सुनील नरेन लेकर आए थे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर ही हेमराज को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। हेमराज 6 गेंद में सिर्फ 3 रन ही बना पाए।

    21:24 (IST)18 Aug 2020
    तीसरे ओवर में पहला चौका

    तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर वॉरियर्स को पहला चौका मिला। यह चौका हेटमेयर के बल्ले से आया। हेटमेयर इस स्कोर के साथ ही 9 रन पर पहुंच गए। वहीं, चंद्रपॉल हेमराज अभी 2 गेंद में 2 रन ही बना पाए हैं।

    21:14 (IST)18 Aug 2020
    एक ओवर 3 रन

    गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। मैच की चौथी गेंद पर ही वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनका विकेट अली खान ने लिया। इससे पहले टीम का खाता भी वाइड से खुला था। एक ओवर के बाद वॉरियर्स का स्कोर 1 विकेट पर 3 रन था।

    21:14 (IST)18 Aug 2020
    एक ओवर 3 रन

    गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। मैच की चौथी गेंद पर ही वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनका विकेट अली खान ने लिया। इससे पहले टीम का खाता भी वाइड से खुला था। एक ओवर के बाद वॉरियर्स का स्कोर 1 विकेट पर 3 रन था।

    21:10 (IST)18 Aug 2020
    तीन बार की चैंपियन है ट्रिनबागो नाइटराइडर्स

    शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स तीन बार (2015, 2017 और 2018) सीपीएल का खिताब अपनी झोली में डाल चुकी है। हालांकि, पिछले सीजन में वह तीसरे नंबर पर रही थी। वहीं, गुयाना अमेजन वॉरियर्स की बात करें तो वह पिछले साल की फाइनलिस्ट है। फाइनल से पहले वह एक भी मैच नहीं हारी थी।

    21:04 (IST)18 Aug 2020
    गुयाना अमेजन वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन

    गुयाना अमेजन वॉरियर्स: क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रैंडन किंग, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉस टेलर, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक, इमरान ताहिर।

    21:04 (IST)18 Aug 2020
    ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

    ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, कॉलिन मुनरो, सिकंदर रजा, सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो, जेडन सील्स, अली खान, फवाद आलम।

    20:59 (IST)18 Aug 2020
    सोशल डिस्टेंसिंग कायम

    सीपीएल के उद्घाटन मैच का टॉस हो गया है। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। खास बात यह रही है कि टॉस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है। इस तस्वीर में यह साफ देखा जा सकता है।

    20:49 (IST)18 Aug 2020
    टॉस की तैयारी
    20:35 (IST)18 Aug 2020
    ग्राउंड स्टाफ भी कर रहा कड़ी मेहनत

    अंपायर मैदान का मुआयना कर चुके हैं। ग्राउंड स्टाफ जल्द से जल्द मैच शुरू कराने की तैयारी में जुटा है। खेल को 20-20 की जगह 17-17 ओवरों का कर दिया गया है। 


    20:01 (IST)18 Aug 2020
    रुक गई बारिश, खिली धूप

    सीपीएल की ओर से अभी अभी कहा गया है कि थोड़ी देर में मैच को लेकर अपडेट दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि 5 मिनट के अंदर अंपायर मैदान का मुआयना करने जाएंगे। उसके बाद जैसा वह तय करेंगे कि वैसा होगा। उम्मीद है कि वह जल्द ही मैच शुरू होने का ऐलान कर देंगे। अच्छी बात यह है कि बारिश रुक गई है और धूप भी निकल आई है।

    19:49 (IST)18 Aug 2020
    ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के समर्थऩ में दिनेश कार्तिक

    इस बीच कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहीं सभी टीमों को बधाई दी। हालांकि, यह भी कह दिया कि वह किस टीम का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का समर्थन कर रहे हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स केकेआर की सिस्टर फ्रैंचाइजी है। दोनों ही टीमों के मालिक शाहरुख खान हैं। 

    19:35 (IST)18 Aug 2020
    अभ्यास सत्र में अलग था माहौल

    कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की तैयारी के लिए खिलाड़ी जोर शोर से जुटे हुए हैं। पहले अभ्यास सत्र के दौरान फैंस स्टेडियम में पहुंच जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस बार अभ्यास सत्र के दौरान माहौल कुछ अलग था। 

    19:06 (IST)18 Aug 2020
    इंतजार की घड़ियां खत्म

    इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं हैं। मैच शुरू होने वाला है।