18 अगस्त का दिन दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी लेकर आया। इस दिन कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया। शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने टॉस और मैच दोनों जीता। ड्वेन ब्रावो ने चौका जड़ नाइटराइडर्स की जीत पर मुहर लगाई।
नाइटराइडर्स ने गेंदबाजी का फैसला किया। वॉरियर्स ने 17 ओवरों में 5 विकेट पर 144 रन बनाए। शिनरॉन हेटमेयर ने 44 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। कीमो पॉल भी 10 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। नाइटराइडर्स की ओर से सुनीन नरेन ने दो विकेट लिए। अली खान, जेडेन सील्स और ड्वेन ब्रावो भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स ने 16.4 ओवरों में 6 विकेट पर 147 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए। उन्होंने 28 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
उनके अलावा डैरेन ब्रावो ने 27 गेंद पर 30 रन बनाए। वॉरियर्स की ओर से नवीन उल-हक और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए। रोमारिया शेफर्ड और कीमो पॉल भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। यह मैच त्रिनिदाद में तारौबा स्थित द ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। बारिश के कारण देर से टॉस हुआ। हालांकि, बारिश जल्दी रुक गई थी, धूप भी निकल आई थी, लेकिन आउटफील्ड सूखने में टाइम लगा। इस कारण मैच 20-20 की जगह 17-17 ओवरों का किया गया।
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में है। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) कोलकाता नाइटराइडर्स की सिस्टर फ्रैंचाइजी है। वहीं, गुयाना अमेजन वॉरियर्स की अगुआई क्रिस ग्रीन कर रहे हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण इस टी20 लीग में भी तमाम बदलाव भी देखने को मिले। जैसे टॉस के समय दोनों कप्तान और मैच रेफरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही थी। ओपनर ब्रेंडन किंग बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उनकी जगह शिमरॉन हेटमेयर क्रीज पर आए। चंद्रपॉल हेमराज दूसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। उनकी जगह रॉस टेलर मैदान पर आए। रॉस टेलर 21 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह निकोलस पूरन क्रीज पर आए थे।
सुनीन नरेन ने वापसी की और नाइटराइडर्स के खाते में एक और विकेट आ गया। उन्होने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर को बोल्ड कर दिया। टेलर की जगह विकेटकीपर निकोलस पूरन मैदान पर आए हैं। पूरन ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ खाता खोला। इस ओवर में 7 रन बने।
नौवें ओवर में वॉरियर्स ने 10 रन बनाए। इसमें रॉस टेलर ने एक चौके की मदद से 9 रन, जबकि हेटमेयर ने एक रन बनाया। हेटमेयर और टेलर के बीच 32 गेंद पर 47 रन की साझेदारी हो चुकी है।
7 ओवरों का खेल हो चुका है। वॉरियर्स के दो विकेट गिरे हैं। उसका स्कोर 48 रन है। रॉस टेलर एक छक्के के साथ 11 और शिमरॉन हेटमेयर 26 रन पर खेल रहे हैं। हेटमेयर 2 चौके के साथ 26 रन पर खेल रहे हैं।
चौथे ओवर में सिर्फ तीन रन बने और वॉरियर्स ने एक विकेट भी गंवाया। यह ओवर सुनील नरेन लेकर आए थे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर ही हेमराज को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। हेमराज 6 गेंद में सिर्फ 3 रन ही बना पाए।
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर वॉरियर्स को पहला चौका मिला। यह चौका हेटमेयर के बल्ले से आया। हेटमेयर इस स्कोर के साथ ही 9 रन पर पहुंच गए। वहीं, चंद्रपॉल हेमराज अभी 2 गेंद में 2 रन ही बना पाए हैं।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। मैच की चौथी गेंद पर ही वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनका विकेट अली खान ने लिया। इससे पहले टीम का खाता भी वाइड से खुला था। एक ओवर के बाद वॉरियर्स का स्कोर 1 विकेट पर 3 रन था।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। मैच की चौथी गेंद पर ही वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनका विकेट अली खान ने लिया। इससे पहले टीम का खाता भी वाइड से खुला था। एक ओवर के बाद वॉरियर्स का स्कोर 1 विकेट पर 3 रन था।
शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स तीन बार (2015, 2017 और 2018) सीपीएल का खिताब अपनी झोली में डाल चुकी है। हालांकि, पिछले सीजन में वह तीसरे नंबर पर रही थी। वहीं, गुयाना अमेजन वॉरियर्स की बात करें तो वह पिछले साल की फाइनलिस्ट है। फाइनल से पहले वह एक भी मैच नहीं हारी थी।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स: क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रैंडन किंग, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉस टेलर, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक, इमरान ताहिर।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, कॉलिन मुनरो, सिकंदर रजा, सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो, जेडन सील्स, अली खान, फवाद आलम।
सीपीएल के उद्घाटन मैच का टॉस हो गया है। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। खास बात यह रही है कि टॉस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है। इस तस्वीर में यह साफ देखा जा सकता है।
अंपायर मैदान का मुआयना कर चुके हैं। ग्राउंड स्टाफ जल्द से जल्द मैच शुरू कराने की तैयारी में जुटा है। खेल को 20-20 की जगह 17-17 ओवरों का कर दिया गया है।
सीपीएल की ओर से अभी अभी कहा गया है कि थोड़ी देर में मैच को लेकर अपडेट दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि 5 मिनट के अंदर अंपायर मैदान का मुआयना करने जाएंगे। उसके बाद जैसा वह तय करेंगे कि वैसा होगा। उम्मीद है कि वह जल्द ही मैच शुरू होने का ऐलान कर देंगे। अच्छी बात यह है कि बारिश रुक गई है और धूप भी निकल आई है।
इस बीच कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहीं सभी टीमों को बधाई दी। हालांकि, यह भी कह दिया कि वह किस टीम का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का समर्थन कर रहे हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स केकेआर की सिस्टर फ्रैंचाइजी है। दोनों ही टीमों के मालिक शाहरुख खान हैं।
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की तैयारी के लिए खिलाड़ी जोर शोर से जुटे हुए हैं। पहले अभ्यास सत्र के दौरान फैंस स्टेडियम में पहुंच जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस बार अभ्यास सत्र के दौरान माहौल कुछ अलग था।
इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं हैं। मैच शुरू होने वाला है।