कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) 2020 का तीसरा मैच जमैका तलवाहस और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच खेला जाएग। यह मैच त्रिनिदाद के तरौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहीं थीं।
जॉक्स 10 मैचों में सिर्फ तीन में ही जीत हासिल कर पाई थी और अंक तालिका में पांचवें स्थान रही थी। दूसरी ओर, तलवाहस ने 8 मैच गंवाए थे और केवल दो जीते थे। ऐसे में दोनों ही टीमें इस सीजन जीत के साथ शुरुआत करने की कोशिश में होंगी।
टूर्नामेंट का पहला मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था, लेकिन मौसम विभाग ने इस मैच में बारिश की आशंका नहीं जताई है। हां, नमी का स्तर काफी अधिक हो सकता है। यहां पहले बल्लेबाजी करना जीत का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। दूसरी पारी के दौरान पिच धीमी हो जाती है और गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर नहीं आती है। स्पिनरों के लिए यह पिच मददगार साबित हो सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
जमैका तलवाहस: रोवमैन पावेल (कप्तान), चाडविक वाल्टन, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, आसिफ अली, कार्लोस ब्रैथवेट, ओशाने थॉमस, संदीप लमिछने, मुजीब उर रहमान, निकोलस किर्टोन, वेरासैमी पेरमॉल।
सेंट लूसिया जॉक्स: डैरेन सैमी (कप्तान), रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेज, मार्क दयाल, नजीबुल्लाह जद्रान, मोहम्मद नबी, स्कॉट कुगलेइजन, ओबेद मैककॉय, केसरिक विलियम्स, जहीर खान पक्तीन।