कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में चौथा मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स के बीच होगा। यह मैच त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार 20 अगस्त 2020 की अलसुबह 3:00 शुरू होगा। दोनों ही टीमों की इस टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही है।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स को क्रमशः ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा है। अब उनका लक्ष्य बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। साथ ही साथ गेंदबाजी आक्रमण को भी और धार देनी होगी। पैट्रियाट्स की ताकत उनके पेसर्स हैं, जबकि गुयाना एक स्पिन प्रमुख पक्ष है।

मैच के दौरान बारिश होने की कोई आशंका नहीं है। ब्रायन लारा स्टेडियम में मंगलवार रात मैच के दौरान बहुत सारी ओस थी। इससे गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो गया था, इसलिए टॉस जीतने वाली टीमें केवल पीछा करना पसंद कर सकती है। हालांकि, ऐसी परिस्थितियों में भी 170+ रन के लक्ष्य के लिए तेजी के साथ स्थिर बल्लेबाजी की आवश्यकता होगी। इस मैच में दोनों टीमें निम्न खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):

गुयाना अमेजन वॉरियर्स : क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रैंडन किंग, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉस टेलर, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक, इमरान ताहिर।

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियाट्स: रयाद एमरिट (कप्तान), क्रिस लिन, एविन लुईस, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जोशुआ दि सिल्वा, बेन डंक, जॉमैन हैमिटन, सोहेल तनवीर, ईश सोढ़ी, शेल्डन कॉटरेल, अल्जाररी जोसेफ।