कोरोनोवायरस महामारी के कारण दुनिया भर में कई खेलों के टूर्नामेंट रद्द या स्थगित कर दिया गया है। इसी बीच कोरोना के खौफ के बीच मध्य अमेरिका में स्थित एक देश निकारागुआ में मुक्केबाजी की प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका लाइव टेलीकास्ट भी किया। निकारागुआ की राजधानी मानगुआ में कुल आठ मुकाबले हुए। दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और टूर्नामेंट के प्रोमोटर रोसेंडो अल्वारेज ने मैच के दौरान वायरस के प्रभावों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हम यहां कोरोनावायरस से नहीं डरते और कोई क्वारंटाइन नहीं है।
अल्वारेज ने मैच से पहले कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में तीन मौतें हुई हैं। तीनों ही बाहर से आए थे। हमारे देश के किसी भी आदमी में अब तक वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। मैंने 16 बॉक्सर को मुकाबले में लड़ने के लिए बुलाया था, क्योंकि उनको पैसे की जरूरत थी। उन्हें काम करना था। निकारागुआ एक गरीब देश हैं। यह के लोग गरीब है। सबको खाना चाहिए। ऐसे में खाने के लिए उन्हें काम करना पड़ता है। वे घर में नहीं बैठ सकते हैं।’’
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: Follow Jansatta Covid-19 tracker
अल्वारेज ने लोगों को मुफ्त में मैच देखने के लिए टिकट दिए। जिस जगह यह मुकाबला हुआ वहां 8 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं। मुकाबले के पदाधिकारियों ने दर्शकों की संख्या का खुलासा नहीं किया। निकारागुआ की सरकार के मुताबिक, देश में कोविड-19 का असर ज्यादा नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक सिर्फ 11 संक्रमितों की पुष्टि की है। दूसरी ओर, निकारागुआ के पड़ोसी देशों में 13 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 500 लोगों की मौत हुई है।
निकारागुआ में बेसबॉल और सॉकर लीग अभी भी जारी है। इसके अलावा ट्राइथलॉन और स्कूर रेसलिंग की प्रतियोगिताएं भी हो रही हैं। राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा ने हाल ही में 18 लाख बच्चों को स्कूल जाने का आदेश दिया है। साथ ही 1 लाख 70 हजार सरकारी कर्मचारियों को भी काम पर लौटने का आदेश दिया गया है। उन्हें 15 दिन की छुट्टी दी गई थी। कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में 29 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। उनमें से 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों इससे संक्रमित हुए हैं। 800 से ज्यादा लोगों की जान गई है।