कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर की खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुईं हैं। देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। दुनिया के कई देशों में भी लॉकडाउन किया गया है। इस साल जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है। दुनिया की सबसे महंगी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है।
कोविड-19 को लेकर सारी दुनिया इसलिए भी हलकान है, क्योंकि इसका हल निकट भविष्य में भी निकलता नहीं दिख रहा है। ऐसे में खेल प्रशंसकों में यह कौतूहल उठना लाजिमी है, कि भविष्य में उन्हें और किन-किन टूर्नामेंट्स से महरूम रहना पड़ेगा। आइए एक नजर डालते हैं कि निकट भविष्य में किन-किन खेलों और टूर्नामेंट्स पर कोरोना का ग्रहण लगने वाला है।
क्रिकेट की बात करें तो कोरोनावायरस के कारण एशिया कप टी20 के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यह इस साल सितंबर में होना है, लेकिन महामारी के चलते टू्र्नामेंट के वेन्यू पर विचार नहीं हो पाया है। कोरोनावायरस के कारण एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने बैठक स्थगित कर दी है। अब संभवत आईसीसी बैठक में इस पर विचार होगा। पिछले सीजन यानी 2018 में भारत ने एशिया कप जीता था। भारतीय टीम अब तक सबसे ज्यादा 7 बार यह टूर्नामेंट जीत चुकी है।
क्रिकेट :
17 जुलाई से 15 अगस्त : द हंड्रेड
जून : इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
जुलाई से अगस्त : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज
जुलाई से अगस्त : वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज
टेनिस :
13-21 जून : हाल ओपन (एटीपी)
15-21 जून : क्वीन क्लब (एटीपी)
15-21 जून : बर्लिन ओपन (डब्ल्यूटीए)
15-21 जून : बर्मिंघम क्लासिक (डब्ल्यूटीए)
29 जून -12 जुलाई : विम्बलडन
गोल्फ :
4-8 जून : अमेरिकी महिला ओपन जून
18-21 जून : यूएस ओपन टूर्नामेंट
25-28 जून : महिला पीजीए चैंपियनशिप
16-19 जुलाई : ओपन चैंपियनशिप
23-26 जुलाई : ईवियन चैंपियनशिप
फॉर्मूला वन :
12-14 जून : कनाडा ग्रैंड प्रिक्स
26-28 जून : फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स
3-5 जुलाई : ऑस्ट्रिया ग्रैंड प्रिक्स
17-19 जुलाई : ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स
31 जुलाई- 2 अगस्त : हंगरियन ग्रैंड प्रिक्स
एथलेटिक्स :
24 मई : डायमंड लीग स्टॉकहोम
28 मई : डायमंड लीग नेपल्स
31 मई : डायमंड लीग रबात
07 जून : डायमंड लीग यूजीन
11 जून : डायमंड लीग ओस्लो
13 जून : डायमंड लीग पेरिस
04 जुलाई : डायमंड लीग लंदन
10 जुलाई : डायमंड लीग मोनाको
साइक्लिंग : 27 जून-19 जुलाई टूर डी फ्रांस
जूडो : 1-3 मई यूरोपियन चैंपियनशिप
रोइंग : 5-7 जून यूरोपीय चैंपियनशिप