दुनिया भर में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है। इसके कारण क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, गोल्फ सहित कई खेलों के टूर्नामेंट को टालने के साथ साथ रद्द भी कर दिया गया है। यूरोप में कई मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री नहीं मिली। इस साल ओलंपिक, टी20 वर्ल्ड कप समेत कई अन्य बड़े टूर्नामेंट होने हैं, लेकिस कोरोनावायरस के चलते खेलों के लिए मुश्किल भरा हो गया है। अब तक 17 खेलों के 60 से ज्यादा टूर्नामेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली  चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने अभ्यास सत्र को अगले आदेश तक रद्द कर दिए हैं।

इसी बीच, BCCI ने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को टाल दिया है। बोर्ड सचिव ने कहा कि कोविड-19 के कारण ईरानी कप, सीनियर वुमेंस वनडे नॉक आउट टूर्नामेंट, वुमेंस वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट को अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है। इसके अलावा जूनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, अंडर-19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी भी टाल दी गई है।

आईसीसी ने शनिवार यानी 14 मार्च को बताया कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन वनडे की सीरीज के बाकी दो मैचों को कोरोनावायरस के कारण टाल दिया गया। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रन से हराया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगामी न्यूजीलैंड दौरे को भी टाल दिया गया है।

न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन का कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया है। फर्गुसन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें पहले टीम के अन्य सदस्यों से दूर रखा गया था। बाद में फर्गुसन को न्यूजीलैंड लौटने की इजाजत मिल गई। दूसरी ओर, ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो वीजा धोखाधड़ी के मामले में पैराग्वे की जेल में बंद हैं। वे वहां एक फुटबॉल टूर्नामेंट खेलेंगे।

Live Blog

Highlights

    20:29 (IST)14 Mar 2020
    AIFF ने सभी फुटबॉल टूर्नामेंट टाले

    ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभावों के कारण 31 मार्च तक सभी फुटबॉल टूर्नामेंट रोक दिए हैं। इस महीने के आखिरी सप्ताह में परिस्थितियों को देखकर अगला निर्णय लिया जाएगा। AIFF ने कहा कि Hero I-League के मैच 15 मार्च से अगले आदेश तक नहीं होंगे।

    20:04 (IST)14 Mar 2020
    शाहरुख खान को IPL शुरू होने की उम्मीद

    कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ऑनर शाहरुख खान को उम्मीद है कि IPL जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद कहा कि कोरोना वायरस का असर जल्द खत्म हो सकता है। ऐसी उम्मीद है।सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आईपीएल होगा। हमारे लिए लोगों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग और सरकार के सभी आदेशों का पालन किया जाएगा।

    19:41 (IST)14 Mar 2020
    छोटा होगा इस बार का IPL

    BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार यानी 14 मार्च को कहा कि हालात सुधरते ही टूर्नामेंट शुरू होगा। 13वां सीजन छोटा होगा। पहले ही 15 दिन की देरी हो चुकी है। ऐसे में इसे छोटा करना ही पड़ेगा।

    19:39 (IST)14 Mar 2020
    BCCI ने सभी घरेलू टूर्नामेंट टाले

    BCCI ने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को टाल दिया है। बोर्ड सचिव ने कहा कि कोविड-19 के कारण ईरानी कप, सीनियर वुमेंस वनडे नॉक आउट टूर्नामेंट, वुमेंस वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट को अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है। इसके अलावा जूनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, अंडर-19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी भी टाल दी गई है।

    15:32 (IST)14 Mar 2020
    लॉकी फर्गुसन का टेस्ट निगेटिव

    न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन ने कोरोना वायरस का टेस्ट दिया था। उनका टेस्ट सैंपल निगेटिव रहा। फर्गुसन अब ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड वापस जा सकते हैं।

    15:05 (IST)14 Mar 2020
    कोरोना वायरस के कारण 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

    दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 5400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। खेलों की दुनिया में तीन मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। चेल्सी के खिलाड़ी कलुम हडसन-ओडोई, युवेंटस के डेनीले रुगानी और आर्सेनल के कोच मिकेल अर्टेटा का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।

    14:14 (IST)14 Mar 2020
    17 खेलों के 60 से ज्यादा टूर्नामेंट प्रभावित

    कोरोनावायरस के कारण 17 खेलों के 60 से ज्यादा टूर्नामेंट प्रभावित हो चुके हैं। इनमें रेसिंग, फुटबॉल, गोल्फ, रग्बी लीग, टेनिस, क्रिकेट, स्नूकर, मोटरस्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, आइस हॉकी, बेसबॉल, एथलीट्स, साइकिलिंग, जिमनास्टिक्स, टेबल टेनिस और विंटर स्पोर्ट्स शामिल हैं।

    13:09 (IST)14 Mar 2020
    मुंबई क्रिकेट में कोरोनावायरस की दहशत

    मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने राज्य सरकार की सलाह को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक अपनी सभी क्रिकेट गतिविधियों को टाल दिया है। इस दौरान होने वाले सभी टूर्नामेंट को भी निलंबित भी कर दिया है।

    12:13 (IST)14 Mar 2020
    बार्सिलोना सभी टूर्नामेंट से हटा

    कोरोनावायरस के कारण स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने सभी टूर्नामेंट हटने का फैसला किया है। उसने अभ्यास सत्र भी रोक दिए हैं। एफसी बार्सिलोना बोर्ड के प्रेसिडेंट जोसेप मारिया बार्टोमेऊ और मेडिकल स्टाफ की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने क्लब की बी-टीम, अंडर-19 और महिला टीम को भी निलंबित कर दिया है।

    11:06 (IST)14 Mar 2020
    लॉकी फर्गुसन को कोरोनावायरस का डर

    न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन का कोरोनावायरस का टेस्ट कराया गया है। फर्गुसन की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उन्हें फिलहाल टीम के अन्य सदस्यों से दूर रखा गया है। अगले 24 घंटे तक वे टीम होटल में ही रहेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि टेस्ट के रिजल्ट और उनकी तबीयत ठीक होने के बाद ही उन्हें टीम में वापस शामिल किया जाएगा।

    10:41 (IST)14 Mar 2020
    ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज के बाकी दो वनडे टले

    आईसीसी ने शनिवार यानी 14 मार्च को बताया कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन वनडे की सीरीज के बाकी दो मैच कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिए गए हैं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रन से हराया था।

    09:43 (IST)14 Mar 2020
    जेल में खेलेंगे रोनाल्डिन्हो

    ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो वीजा धोखाधड़ी के मामले में पैराग्वे की जेल में बंद हैं। वे वहां एक फुटबॉल टूर्नामेंट खेलेंगे। इसमें प्राइज के तौर पर उन्हें एक 16 किलो का सूअर मिलेगा।

    18:17 (IST)13 Mar 2020
    भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज रद्द

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज को बीच में ही रद्द कर दिया। बोर्ड ने यह फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 12 मार्च को बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च कोलकाता में खेला जाना था।

    17:36 (IST)13 Mar 2020
    इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज टली

    कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड में होने वाले इंग्लिश प्रीमियर लीग, एफए कप और इंग्लिश फुटबॉल लीग को टाल दिया गया है। इतना ही नहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका दौरे पर से अपने खिलाड़ियों को भी वापस बुला लिया। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी थी। सीरीज को फिलहाल टाल दिया गया है।

    17:26 (IST)13 Mar 2020
    कई खिलाड़ियों ने PSL छोड़ा

    कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भाग ले रहे नौ क्रिकेटर तुरंत स्वदेश रवाना होंगे। इनमें इंग्लैंड के जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और जेम्स विन्स मौजूद हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि PSL इन खिलाड़ियों के हटने के बावजूद तय कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। पीसीबी ने इससे पहले PSL के बचे हुए मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया था।

    17:23 (IST)13 Mar 2020
    चैंपियंस और यूरोपा लीग के मैच टले

    यूईएफए चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के बाकी बचे मैच टाल दिए गए हैं। चैंपियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल के दूसरे लेग में लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना का मुकाबला नेपोली और बायर्न म्यूनिख का मुकाबला चेल्सी से होना था। दूसरी ओर, यूरोपा लीग में भी नॉकआउट राउंड के मुकाबले खेले जाने थे।

    16:53 (IST)13 Mar 2020
    कीवी टीम में भी कोरोना का खौफ

    ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ की जगह कोहनी मिलाई। कप्तान केन विलियमसन, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट सहित कई खिलाड़ी कोहनी से कोहनी मिलाते नजर आए।

    15:57 (IST)13 Mar 2020
    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के लिए खुशखबरी

    इसी बीच एक खुशखबरी आई है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन कोरोनावायरस के टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी। वे दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस आ गए थे।

    15:03 (IST)13 Mar 2020
    IPL POSTPONED

    कोरोनावायरस के खतरे के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण को टालने का फैसला किया है। 15 अप्रैल तक अब टूर्नामेंट के कोई भी मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। नए तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इससे पहले यह सीजन 29 मार्च से शुरू होने वाला था।  पहले इसके मुकाबले 29 मार्च से शुरू होने थे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठों फ्रैंचाइजीस को इसकी जानकारी भी दे दी गई है।

    14:15 (IST)13 Mar 2020
    तीरंदाजी वर्ल्ड कप कैंसिल

    कोरोनावायरस का असर तीरंदाजी के दो टूर्नामेंट पर हुआ है। 22 से 28 फरवरी के बीच बांग्लादेश में आईएसएसएफ इंटरनेशनल सोलिडरिटी चैंपियनशिप को टाला गया। वहीं, 4 से 10 मई के बीच शंघाई में होने वाले वर्ल्ड कप को कैंसिल कर दिया गया।

    13:44 (IST)13 Mar 2020
    मुश्किल में आर्सेनल के कोच

    इंग्लिस प्रीमियर लीग की टीम आर्सेनल के कोच मिकेल अर्टेटा भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद पूरी टीम को कोच से अलग कर दिया गया है। आर्सेनल ने कहा है कि क्लब अपने अगले मुकाबलों में उतरने की स्थिति में नहीं है। ब्राइटन के खिलाफ होने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है। टीम ने अपनी ट्रेनिंग भी रोक दी है।

    13:13 (IST)13 Mar 2020
    आरसीबी को लगा तगड़ा झटका

    केन रिचर्डसन के बाहर होने से निश्चित तौर पर विराट कोहली की टीम को तगड़ा झटका लगा है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने पिछले साल नीलामी के दौरान 4 करोड़ रुपए में खरीदा था।

    13:12 (IST)13 Mar 2020
    दिल्ली सरकार का ऐलान
    12:45 (IST)13 Mar 2020
    कीवी क्रिकेटर को भी कोरोनावायरस

    कोरोनावायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन पर तो पहले से ही संकट के बादल छाए हुए हैं। इस बीच उसके एक खिलाड़ी के भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित होने की खबर आई है। विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के केन रिचर्ड्सन (न्यूजीलैंड) कोविड 19 कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

    12:28 (IST)13 Mar 2020
    मनीष सिसोदिया का ऐलान

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमने ऐसी सभी खेल गतिविधि पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र होने वाले होंगे। उदाहरण के दौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले। कोरोनवायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग बहुत अहम हो गई है।