गुजरात लायंस के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भले ही इस जीत के हीरो ऋषभ पंत और संजू सैमसन रहे मगर कोरे एंडरसन का ये शानदार कैच शायद ही कोई भूल सके। ये वाकया है मैच के 15वें ओवर का। पैट कमिंस की 139 किमी प्रति/घंटा की रफ्तार से फेंकी गई इस गेंद को दिनेश कार्तिक (65) ने उठाकर खेला। 30 यार्ड के घेरे में खड़े कोरे एंडरसन ने अपनी दायीं ओर तेजी से छलांग लगाकर इस गेंद को हवा में ही लपक लिया। उनका ये कैच इतना शानदार था कि खुद गुजरात लायंस फ्रेंचाइजी के मालिक केशव बसंल ने इस खिलाड़ी के लिए तालियां बजाईं। ये दृश्य इतना विस्मयकारी था कि कुछ क्रिकेटप्रेमियों ने इसे ‘सुपरमैन कैच’ भी बताया।
बता दें कि गुजरात को दूसरे ही ओवर में रबाडा ने ब्रैंडन मैक्कलम को विकेटकीपर पंत के हाथों 1 रन पर कैच आउट करवा दिया था। इसकी अगली ही गेंद पर ड्वेन स्मिथ 9 रन बनाकर रन आउट हो गए, जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रैना ने कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 77 रन बनाए। उन्होंने दिनेश कार्तिक (65) के साथ 133 रन की साझेदारी की। कोरे एंडरसन ने कार्तिक का ये शानदार कैच लपका तो मैच में काफी हद तक बदलाव आ गया। गुजरात की रनगति काफी हद तक धीमी हो गई साथ ही उनकी पारी भी लड़खड़ाने लगी। दिल्ली के हाथों से फिसलते मैच में वापसी का श्रेय इस कैच को भी काफी हद तक जाता है।

निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए गुजरात लायंस ने 7 विकेट खोकर दिल्ली के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की ओर से संजू सैमसन (61) और ऋषभ पंत (97) ने 143 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। पंत ने शानदार पारी खेलते हुए 9 छक्के और 6 चौके लगाए। हालांकि वह शतक लगाने से चूक गए। इसके साथ ही मेजबान टीम ने महज 3 विकेट खोकर गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर ली। दिल्ली डेयरडेविल्स 10 में से 4 मैच जीतकर फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। इसके साथ ही इस टीम का नेट रनरेट +0.030 है।

