युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी दिया चितले को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए मंगलवार यानी 7 मई 2022 को अर्चना कामथ की जगह भारतीय टेबल टेनिस टीम में शामिल कर लिया गया। दिया चितले को पहले भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करने वाले मानुष शाह को अब भी रिजर्व खिलाड़ी ही रखा गया है। इसका मतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय पुरुष टीम की अगुआई शरत कमल करेंगे। 22वें राष्ट्रमंडल खेल इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक खेले जाने हैं।

निलंबित भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पिछले सप्ताह अस्थायी महिला टीम घोषित की थी। उस टीम में मनिका बत्रा, अर्चना कामथ, श्रीजा अकुला और रीथ ऋष्य के साथ 19 साल की दिया चितले को स्टैंडबाय रखा गया था। इस टीम को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मंजूरी मिलनी बाकी थी। इस बीच खेल मंत्रालय ने सीओए के पाले में गेंद डालते हुए सोमवार को स्पष्ट किया कि टीम चयन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासंघ की होती है।

इसके बाद सीओए सदस्य एसडी मुदगल की अध्यक्षता में सोमवार को चयनसमिति की बैठक हुई। उस बैठक में टीम को अंतिम रूप दिया गया। अर्चना कामथ को बाहर कर दिया गया। अर्चना कामथ मनिका बत्रा के साथ वुमन्स डबल्स में खेल सकती थीं, जबकि स्वास्तिका घोष को स्टैंडबाय रखा गया।

रविचंद्रन अश्विन ने रियान से मांगी थी माफी, RR के ऑलराउंडर ने सिराज और हर्षल से हुई लड़ाई की वजह पर से भी उठाया पर्दा

एसडी मुदगल ने पीटीआई से कहा, ‘केवल एक बदलाव किया गया है। अर्चना के स्थान पर दिया को चौथी खिलाड़ी के रूप में लिया गया है। अर्चना मानदंडों को पूरा नहीं करती हैं, लेकिन हमने सोचा था कि वह भी पदक जीत सकती हैं, क्योंकि वह मनिका के साथ वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं। हम दुविधा में थे और इसलिए हम साई के पास गए और उससे मार्गदर्शन मांगा।’

उन्होंने कहा, ‘आखिर में चयनकर्ताओं ने दिया चितले को शामिल करने का फैसला किया। उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह मनिका के साथ वुमन्स डबल्स में खेलेंगी।’ टीम इस प्रकार हैं: पुरुष: शरत कमल, जी साथियान, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी, मानुष शाह (स्टैंडबाय)। महिला: मनिका बत्रा, दिया चितले, रीथ ऋष्य, श्रीजा अकुला, स्वास्तिका घोष (स्टैंडबाय)।