भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि, बचपन में उनके साथ ऐसा नहीं था। बचपन में तो उन्हें दूसरों के नौकरों के साथ नाचना पड़ता था। विराट कोहली ने यह बात कपिल शर्मा के शो में बताई थी। उस शो में वह गेस्ट बनकर गए थे। कपिल ने कहा कि क्रिकेट के प्रति हमारे देश में कितना जुनून है, यह कहने की बात नहीं है। लेकिन गलती से अगर कोई क्रिकेट का फैन भी नहीं है तो उसको मैं अपने लुक से मारूंगा। यहां कपिल का मैं का मतलब विराट कोहली के लिए था।
इस पर विराट कोहली पहले तो हंसने लगे फिर कहा, ‘यह बदलाव कुछ वक्त पहले ही आया है। वरना बचपन में तो बड़ा बुरा हाल था। मेरे घर वाले मुझे सिल्वर कलर का सूट पहनाकर शादियों में ले जाया करते थे। मतलब मैं नाचता था, लेकिन मेरे साथ कोई नाचने वाला था नहीं मेरी एज ग्रुप का। तो घर में जो दूसरों के नौकर वगैरह होते थे तौ मैं उनके साथ ही लगा रहता (नाचना) था।’ फिर मुझे लगा यार कि नहीं अब अपने हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए, घरवालों के ऊपर छोड़ दिया तो पूरी जिंदगी भर यही करना पड़ेगा।
शो के दौरान विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की मिमिक्री भी करके दिखाई। कपिल ने उनसे पूछा कि आप अनिल कपूर की भी मिमिक्री करते हैं। इस पर विराट ने कहा, ‘उनका एक डायलॉग बहुत पसंद था मुझे, वह एक फिल्म में सेकंड फ्लोर पर थे, नीचे माधुरी दीक्षित हीरोइन थीं, उन्हें छेड़ने गुंडे आते हैं।’
विराट ने आगे कहा, ‘तो जब गुंडो ने माधुरी को छेड़ा तो वह ऊपर से ही गुंडो को बोल रहे हैं, अबे तेरे घर में मां-बहन नहीं हैं क्या……।’ विराट ने यह डायलॉग हुबहू अनिल कपूर की आवाज में सुनाया।। विराट ने साथी क्रिकेटर इशांत शर्मा की भी आवाज की नकल कर शो में रंग जमा दिया। उन्होंने कहा, इशांत की आवाज तो कपिल शर्मा के कैरेक्टर ‘शमशेर सिंह’ से बहुत मिलती जुलती है।