पेय पदार्थ निर्माता कंपनी कोका कोला इंडिया ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को तीन वर्ष के लिए सोशल एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी का इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ करार था जो पिछले वर्ष खत्म हो गया था।
कोका कोला इंडिया और दक्षिण पश्चिम एशिया के उपाध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी ने कहा कि गांगुली अब हमारे साथ जुड़ गए हैं और वह 2017 में देश में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप में हमारी कमान संभालेंगे। कोका कोला इस आयोजन का भागीदार है। भारतीय फुटबॉल इतिहास में यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा।
क्रिकेट खिलाड़ी से कमेंटेटर बने 43 वर्षीय गांगुली कोका कोला के फुटबॉल कार्यक्रम को संचालित करेंगे और जमीनी स्तर पर इस खेल के विकास में भूमिका निभायेंगे। वह कोका कोला के ह्यसपोर्ट माय स्कूल मूवमेंट पर भी निगरानी रखेंगे।
इस कंपनी ने सचिन तेंदुलकर को 12 करोड़ रुपए मे अनुबंधित किया था लेकिन कंपनी ने उस राशि का खुलासा नहीं किया जिसमें उसने गांगुली को अनुबंधित किया है। गांगुली आईपीएल संचालन समिति के सदस्य है और वे लोढ़ा समिति की रिपोर्ट के अध्ययन के लिए गठित बीसीसीआई के कार्यसमूह के सदस्य भी हैं।