भारत और इंग्लैंड के बीच नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में तीसरा मैच खेला जा रहा है। तीसरे मैच में दूसरे दिन पहली पारी के दौरान भारत के स्पीनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए 17 बॉल में 14 रन बनाए। वहीं, पूरी टीम ने 329 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज मैदान पर उतरे। इस दौरान अश्विन आठवें ओवर गेंदबाजी करने आए और तीन रन दे दिए। एक और ओवर के बाद लंच टाइम हो गया। लंच के बाद भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर के एक नए चेहरे के साथ मैदान में लौटी। शार्दुल को अश्विन के जगह पर लाया गया था। कुछ देर बाद अश्विन को ड्रेसिंग रूम में देखा गया। बताया जाता है कि उनकी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था। इस दौरान फिजियो उसकी फिटनेस की जांच कर रहे थे। इस वजह से शार्दुल को अश्विन के विकल्प के तौर पर मैदान में भेजा गया था।
Ashwin was seen practicing earlier. He is back on the field now, along with Pujara. pic.twitter.com/qIrhzdmtfT
— Sir Isaac Pair (@1stAxiom) August 19, 2018
20 वें ओवर तक कई और खबरें आयी कि अश्विन इंडोर नेट रुम में गए जहां मैदान में खेलने आने से पहले अपनी बॉलिंग देखी। इस दौरान फिजियो पैट्रिक फरहार्ट उनके साथ थे। दोनों कुछ देर तक वहां साथ रहे और फिर ड्रेसिंग रूम में लौट गए। 10 मिनट बाद ड्रिंक के दौरान वे वापस पिच पर चले गए। इस दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोच रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में भड़कते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अश्विन वहां से उठकर चले गए।
What’s going on with Ashwin and Ravi Shastri? He is off the field. pic.twitter.com/eg7YxW7TdC
— Sir Isaac Pair (@1stAxiom) August 19, 2018
यद्यपि, वे अगले एक घंटे और इससे ज्यादा समय तक मैदान में रहे, लेकिन कोहिली को अश्विन के ऑफ स्पीन की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि एक छोर से जहां हार्दिक पांड्या लय में बने रहें तो दूसरी आेर शमी और इशांत शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि, 37 वें ओवर के अंत में एक बार फिर कमर की मांसपेशियों में खिंचाव होने की वजह से अश्विन वापस ड्रेसिंग रूम लौट आए। 329 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 161 रनों पर ढ़ेर हो गई। पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने उतरे। बता दें कि पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से आगे चल रही है।