विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में बिजी हैं। इसके बाद टीम इंडिया 14 से 18 जून के बीच अफगानिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरान इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी शुरू होने जा रहा है, जिसमें विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि अब सीओए प्रमुख विनोद राय ने ये साफ कर दिया है कि टेस्ट या काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला खुद कोहली के ही ऊपर होगा।

विनोद राय ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, “सीओए ने ये फैसला लिया है कि टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ियों को इंग्लैंड जाकर काउंटी खेलना चाहिए ताकि उनकी स्किल्स और निखर सकें। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए हम ऐसे किसी भी खिलाड़ी को काउंटी क्रिकेट खेलने से नहीं रोकेंगे. इस टेस्ट में वही टीम उतरेगी जो श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। अफगानिस्तान भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने आ रहा है ना कि विराट कोहली के खिलाफ।”

Anushka Sharma, Virat Kohli in Bengaluru, Anushka and Virat spending quality, Virat and anushka together, virat on special day of anushka sharma, anushka virat, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

प्रदर्शन पर एक नजर: विराट कोहली 66 टेस्ट की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5554 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक, 16 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 208 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 35 बार नाबाद रहते हुए विराट 9588 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में कोहली 35 सेंचुरी और 46 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 57 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 1983 रन बना चुके हैं।

अफगानिस्तान और आयरलैंड को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी पूर्ण सदस्यता प्रदान की है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 2019-2023 के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के मुताबिक अगले चार साल में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरान अफगानिस्तान के घरेलू मैच ग्रेटर नोएडा, देहरादून और शारजाह में होंगे। इन चार साल में हालांकि अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेलेगी।