CK Nayudu Torphy: हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने शनिवार, 9 नवंबर को मुंबई के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई और हरियाणा ने बीच ये मुकाबला गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड (एसआरएनसीसी), सुल्तानपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में यशवर्धन ने सीके नायडू टूर्नामेंट इतिहास की बेस्ट पारियों में से एक खेली और हरियाणा के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने कमाल कर डाला। उनकी पारी की वजह से फिलहाल हरियाणा ने मुंबई के खिलाफ अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।

यशवर्धन ने खेली नाबाद 426 रन की पारी

यशवर्धन ने इस मैच में मुंबई के खिलाफ 451 गेंदों पर 400 रन पूरे किए और इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 44 चौके लगाए। यशवर्धन ने इस मैच में अपने साथ खिलाड़ी अर्श रंगा के साथ मिलकर 410 रन की बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी की और अर्श ने भी 131 गेंदों पर 18 चौकों औक एक छक्के की मदद से 151 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मुंबई के गेंदबाज पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आए।

इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशवर्धन ने 426 रन बना लिए थे और नाबाद थे। खेल के तीसरे दिन वो अपने स्कोर को और बड़ा कर सकते हैं। अपनी इस पारी के साथ वो इस टूर्नामेंट के एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी बने और समीर रिजवी (312 रन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यशवर्धन की नाबाद 426 रन की पारी के दम पर हरियाणा ने दूसरे दिन स्टंप तक 8 विकेट पर 732 रन बना लिए थे और अब तीसरे दिन यशवर्धन की कोशिश होगी कि वो अपनी टीम के स्कोर को 800 के पार पहुंचा दें। वहीं मुंबई के गेंदबाज दो विकेट लेकर हरियाणा की पारी को जल्दी से खत्म करने की कोशिश करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2025 की नीलामी नजदीक है, ऐसे में यशवर्धन दलाल की पारी ने निश्चित रूप से फ्रैंचाइजी मालिकों को आकर्षित किया होगा। वह घरेलू सर्किट में अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बल्ले से भी अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे जिससे की उन्हें नेशनल टीम में जगह मिल सके।