रॉक बैंड कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने मुंबई में अपने शो के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर सबको चौंका दिया। इससे साफ हो गया कि ये इंग्लिश सिंगर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कितना बड़ा फैन है। मार्टिन ने नवी मुंबई में 18 जनवरी को अपना शो किया था इस शो के दौरान हजारों की तादाद में फैंस मौजूद थे।
क्रिस मार्टिन ने अपने हिट नंबर्स में से एक ‘ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ स्टेज पर गा रहे थे और वहां मौजूद संगीत प्रेमी भी जमकर उनका साथ देते हुए झूम रहे थे। गाने के खत्म होने के बाद मार्टिन ने माइक लिया और उस पर कहा कि उन्हें जल्दी से शो खत्म करना होगा क्योंकि बुमराह बैकस्टेड आकर उनके साथ क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन्होंने इस दौरान मजाक में ये भी कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करना चाहते हैं। मार्टिन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मार्टिन ने कहा- बुमराह मेरे साथ क्रिकेट खेलना चाहते हैं
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि मार्टिन कहते हैं कि रुको, हमें ये शो खत्म कहना है क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज आकर खेलना चाहते हैं। बुमराह कहते हैं कि उन्हें अब मुझे गेंदबाजी करनी है। हालांकि ये सुनकर फैंस उत्साहित हो गए क्योंकि उन्हें लगा कि भारतीय तेज गेंदबाज कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर आकर सबको चौंका सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मार्टिन द्वारा किया गया यह सिर्फ एक मजाक था।
मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट निश्चित रूप से मुंबई के संगीत प्रशंसकों के एक शानदार अनुभव था और उन्होंने अपने फैंस से इस दौरान हिंदी में भी बात की। मार्टिन ने जिस तरह से बुमराह का नाम लिया और उनकी गेंदबाजी का जिक्र किया उससे तो साफ हो गया कि वो भी बूम-बूम की गेंदबाजी के फैन हैं। वहीं बुमराह की बात करें तो वो अपनी पीठ की इंजरी की वजह से मैदान से बाहर हैं। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनका नाम भारतीय टीम में शामिल किया गया है और सबकुछ ठीक रहा तो वो इस दौरान एक्शन में नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 32 विकेट लेने वाला ये भारतीय तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट के दौरान भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाल सकता है।