आईपीएल में इस साल ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लीन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के बेहद अहम खिलाड़ी माने जा रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल कई नए खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। क्रिस लीन को 9.5 करोड़ रुपए में केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया है। क्रिस लीन को इस साल टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती हैं। ऐसे में ट्राई सीरीज के फाइनल के दौरान लीन के चोटिल होन से टीम के प्लान पर काफी फर्क पड़ सकता था। चोटिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि लीन को कंधे की सर्जरी करानी पड़ सकती है, जिससे उनका आईपीएल में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा था। हालांकि, अब लीन को डॉक्टर्स ने सर्जरी नहीं कराने की सलाही दी है। इसका मतलब साफ है कि अप्रैल में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में उन्हें हिस्सा लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस खबर के बाद केकेआर के फ्रेंचाइजी ने राहत की सांस ली होगी। बता दें कि ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में फील्डिंग करते समय लीन को कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे।

लिन को पिछले कुछ समय में कंधे में कई बार चोट लग चुकी है। यही वजह है कि पाकिस्तान सुपर लीग से लीन ने दूरी बनाकर रहना ही जरूरी समझा। लीन अगर केकेआर की तरफ से आईफीएल में नहीं खेल पाते हैं तो कोलकाता की टीम को इसका भारी नुकसान होगा। पिछले साल केकेआर की तरफ से ओपनिंग करते हुए लीन ने कई आतिशी पारी खेली थी। आईपीएल के 12 मैचों में लीन ने 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
इस साल कोलकाता की टीम में मनीष पांडे, यूसुफ पठान और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी नहीं है। टीम ने नीलामी के दौरान युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है। केकेआर के पास शुभम गिल, कमलेश नागरकोटी और नीतीश राणा जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिनसे इस साल टीम को काफी उम्मीदें होंगी।