वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी किर्क एडवडर्स ने बताया है कि वह और क्रिस गेल भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा अपने संन्यास पर दी गई स्पीच को सुनकर रोने लगे थे। सचिन ने 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था और क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मैच के अंत में सचिन ने स्पीच दी थी।
एडवडर्स ने क्रिकट्रेकर के साथ इंस्टाग्राम वीडियोचैट पर कहा, ‘सचिन के 200वें टेस्ट मैच के लिए मैं वहाीं था। मेरे लिए भी वह काफी भावुक पल था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपना चश्मा पहने हुए था। मैं क्रिस गेल के पास था। हम दोनों रो रहे थे। हमने कोशिश की थी कि हम रोएंगे नहीं। लेकिन वह काफी भावुक पल था। इस बात को जानते हुए कि आप इस इंसान को दोबारा मैदान पर नहीं देख पाओगे।’
सचिन ने नवंबर 2013 में भारत के लिए अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में संन्यास लिया था। जब वह अपने घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दोनों अंपायरों और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर मिला था।
भारत ने सचिन के आखिरी मैच में डैरेन सैमी की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज को पारी और 126 रनों से हराया था। सचिन ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 74 रन बनाए थे। एडवडर्स उस सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। उन्होंने कहा कि वह सचिन के संपर्क में रहे। सचिन ने मुश्किल समय में उनकी काफी मदद की।
उन्होंने कहा, ‘मैं जब इंग्लैंड में मुश्किल दौर से गुजर रहा था। मुझे याद है कि एजबेस्टन में उन्होंने मुझे मैसेज भेजा। उन्होंने मुझे इस बात का समझाया कि महान से महान खिलाड़ी बुरे दौर से गुजरता है। यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। बस खेलते रहो।’
सचिन तेंदुलकर ने करियर के दौरान 200 टेस्ट की 329 पारियों में 51 शतकों और 68 अर्धशतकों की मदद से 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 463 मैचों में 49 शतकों और 96 अर्धशतकों की मदद से 44.38 के औसत से 18426 रन बनाए थे।