वेस्टइंडीज क्रिकेट के दो दिग्गज क्रिस गेल और कर्टली एम्ब्रोस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व कैरेबियाई दिग्गज ने कुछ दिनों पहले कहा था कि टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम की अंतिम 11 में क्रिस गेल को नहीं चुना जाना चाहिए। जिस पर पलटवार करते हुए गेल ने कहा है कि मेरे अंदर उनके लिए कोई सम्मान नहीं बचा है।

आपको बता दें 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी20 विश्व कप की शुरुआतो होने जा रही थी। वेस्टइंडीज की टीम सुपर-12 में पहले से ही काबिज है। गेल ने मंगलवार को सेंट किट्स स्थित एक रेडियो स्टेशन के मॉर्निंग शो में एम्ब्रोस के ऊपर पलटवार किया।

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने कहा कि,’मैं कर्टली एम्ब्रोस के बारे में बात कर रहा हूं। मैं जब टीम के अंदर आया था उनका बहुत सम्मान करता था। लेकिन अब मैं अपने दिल से बोल रहा हूं मुझे नहीं पता कि रिटायर होने के बाद पता नहीं उन्हें मुझसे क्या दिक्कत होने लगी।’

42 वर्षीय कैरेबियाई खिलाड़ी ने आगे कहा कि,’जो नाकारात्मक चीजें वो बोल रहे हैं मीडिया में शायद वे अटेंशन पाना चाहते हैं। तो मैं भी उन्हें अटेशन दे रहा हूं जिसकी उन्हें जरूरत है। मैं आपको व्यक्तिगत तौर पर बता दूं कि क्रिस गेल, यूनिवर्स बॉस के अंदर कर्टली एम्ब्रोस के लिए कोई सम्मान नहीं बचा है।’

T20 विश्व कप: बीसीसीआई ने लॉन्च की टीम इंडिया की नई जर्सी, किट में लगे 3 स्टार्स का यह मतलब

2012 और 2016 की टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी कैरेबियाई टीम के हिस्सा रहे क्रिस गेल ने कहा है कि,’ये टीम चुनी जा चुकी है और अब पूर्व खिलाड़ियों से हमें समर्थन की आशा है। नाकारात्मकता खत्म कीजिए और आगामी विश्व कप के लिए टीम का समर्थन कीजिए। हम दो बार टूर्नामेंट जीत चुके हैं और तीसरी बार जीतने के लिए जाएंगे। उससे पहले ये सब टीम पर असर डाल सकता है। इसलिए कर्टली एम्ब्रोस आगे बढ़िए और वेस्टइंडीज को सपोर्ट करिए।’

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एम्ब्रोस ने बारबाडोस में एक रेडियो शो पर पिछले 18 महीनों में क्रिस गेल के प्रदर्शन पर जोर देते हुए कहा था कि,’उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा नहीं किया जिससे मैं प्रभावित हो सकूं। उन्होंने टी20 फ्रेंचाइजी और कई घरेलू सीरीज में कुछ खास नहीं किया है। जिस कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में ऑटोमेटिक च्वॉइस नहीं मानना चाहिए।’

क्रिस गेल ने 2021 में अभी तक 16 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 17.46 की औसत से उन्होंने सिर्फ 227 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ उनका एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा गेल ने सीपीएल 2021 के 9 मुकाबलों में 18.33 की औसत से 165 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल में भी जितने मुकाबले उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेले उनका बल्ला नहीं चला।

गेल ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था। यूएई में जारी इस चरण को कैरेबियाई प्लेयर ने छोड़कर बायो बबल से बाहर निकलने की जानकारी दी थी। उन्होंने खुद की मानसिक स्थिति और आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी का हवालि देते हुए ये निर्णय लिया था।