चीन ने रविवार को यहां गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के महिला वर्ग के फाइनल में जापान को 3-2 से हराकर जीत दर्ज की। पांच मैचों के मुकाबले में तीन एकल और दो युगल शामिल हैं। जापान की नोजोमी ओकुहारा ने चीन की शिजियान वांग को 17-21, 21-16, 21-15 से हराकर जीत से शुरुआत कराई।

मिसाकी मातसुतोमो-अयाका ताकाहाशी की युगल जोड़ी ने चीन की यिंग लुओ और किंग टियान पर 21-12, 21-16 से मात देकर टीम की विजयी लय जारी की। चीन की यु सुन ने दूसरे एकल से अपनी टीम का भाग्य बदल दिया, उन्होंने जापान की सयाका सातो को 22-20, 21-19 से मात दी।

दूसरे युगल मैच में चीन की यु लुओ और युआनटिंग टांग ने नाओको फुकुमैन और कुरूमी योनाओ को 21-11, 21-10 से हराया। निर्णायक एकल में चीन की बिंगजियाओ ही (31वीं रैंकिंग) ने जापान की युई हाशिमोटो (16वीं रैंकिंग) को हराकर टीम को जीत दिलायी। भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी।