आईपीएल का रोमांच चरम पर है, 12 मई को सीजन 12 की चैंपियन मिल जाएगी।आईपीएल खत्म होने का साथ ही क्रिकेट का एक नया खुमार फिर क्रिकेट फैन्स के सिर चढ़कर बोलेगा। दरअसल आईपीएल खत्म होने के बाद वनडे क्रिकेट विश्व कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में होगा। क्रिकेट फैंन्स को भी विश्व कप का इंतजार जोरों से है। क्रिकेट के इस खुमार और उत्साह के बीच भारतीय टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव ने एख दिलचस्प खुलासा किया है।
दरअसल आपने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कई बार पब्जी (PUBG)प्लेयर्स अन्नोन बैटलग्राउंड खेलते देखा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों की फोटो भी सामने आई थी जब वह एयरपोर्ट पर पब्जी खेल रहे थे। नंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही टीम इंडिया के खिलाड़ी पब्जी खेलते नजर आए थे। ESPNcricinfo के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रैपिड राउंड में उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम में बेस्ट पब्जी प्लेयर कौन है। कुलदीप यादव ने बताया कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी, युजवेंद्र चहल और केदार जाधव सबसे अच्छा पब्जी खेलते हैं। वो टीम इंडिया के बेस्ट पब्जी खिलाड़ी हैं।
बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं क्योंकि उनकी टीम आईपीएल नॉकआउट स्टेज तक पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन वो खिलाड़ी है जो फिलहाल अपनी-अपनी टीम की तरफ से आईपीएल सीजन 12 के लास्ट स्टेज पर खेल रहे हैं। वहीं केदार जाधव जो चेन्नई की तरफ से खेलते हैं चोट के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के खिलाफ खेलते हुए केदार जाधव को चोट लग गई थी। उनका विश्व कप में खेलना भी फिलहाल संदिग्ध हैं।
बता दें कि भारत ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप अपने नाम किया था। विराट कोहली की कप्तानी में भारत एक बार फिर विश्व कप अपने नाम करना चाहेगा। भारत के विश्व कप का अभियान इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून से साउथैम्पटनम में शुरू होगा।