The Diary Of A Cricketer: अपनी तरह के अनूठे संस्मरण में भारत के अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पुजारा ने क्रिकेटर की पत्नी के रूप में अपने जीवन के अनुभव कलमबद्ध किये हैं। अपने संस्मरण में मैदान के भीतर और बाहर के उतार चढ़ावों और क्रिकेट के दीवाने देश में अपार अपेक्षाओं के बारे में बेबाक ढंग से लिखा है। हार्परकोलिंस इंडिया द्वारा प्रकाशित यह किताब ‘ द डायरी ऑफ अ क्रिकेटर्स वाइफ: अ वेरी अनयूजुअल मेमोयर’ को पूजा और नमिता काला ने लिखा है, जिसका विमोचन 29 अप्रैल को होगा।
पूजा पुजारा की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘चेतेश्वर पुजारा जिद्दी, लेकिन सहयोग करने वाले इंसान हैं, जो ज्यादा बोलते नहीं, लेकिन उनके पास छिपाने के लिये भी कुछ नहीं है। वह आध्यात्मिक हैं, लेकिन पाखंडी नहीं और उन्हें मूर्खतापूर्ण चुटकुले सुनाना पसंद है। राजकोट की गलियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक उनका सफर अनूठा रहा है और मुझे इसे करीब से देखने का मौका मिला है।’
‘हैदराबादी कारोबारी से दूर रहो’ जानिए BCCI की ACU ने क्यों दी खिलाड़ियों को यह चेतावनी
शादी और उसके बाद के लाइफ स्टाइल को लेकर भी लिखी बातें
पूजा पबारी ने कहा, ‘मेरा विश्वास है कि चेतेश्वर पुजारा की कहानी में सभी के लिये कुछ न कुछ है। यही वजह है कि मैंने यह किताब लिखी।’ जीवन में कभी क्रिकेट नहीं देखने वाली पूजा पबारी ने 2013 में चेतेश्वर पुजारा से शादी की और उसके बाद से एक क्रिकेटर के दैनंदिनी जीवन का उन्हें अनुभव मिला। उसके बाद कुछ साल उन्होंने खेल की बारीकियों को समझा और अपने शाकाहारी पति के लिये पोषक खुराक बनाने की जिम्मेदारी भी ले ली।
पूर्व क्रिकेटर्स की किताबों की तारीफ में क्या कहा?
किताब में चेतेश्वर के माता पिता के बलिदानों का भी जिक्र है। महान क्रिकेटर्स अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने किताब की तारीफ की है। अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण ने इसे बेहद बेबाकी और ईमानदारी से लिखी गई किताब कहा तो राहुल द्रविड़ ने कहा कि इसे जरूर पढ़ना चाहिये। राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा के सफर को पूजा ने करीब से देखा है। इस किताब से भारत के सबसे अनूठे बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ने का दुर्लभ मौका मिलेगा। कड़ी मेहनत और दृढ़ता में विश्वास रखने वाले हर इंसान को यह किताब पढ़नी चाहिए।’