भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाजों की अगर बात की जाए तो चेतेश्वर पुजारा का नाम उसमें शामिल है। अपनी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के चलते इस खिलाड़ी ने भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। पुजारा की बल्लेबाजी के तो कई किस्से आपने सुने और देखे होंगे लेकिन उनकी गेंदबाजी की धार से आप शायद ही वाकिफ हों। लेकिन, इसका मुजायरा देखने को मिला शुक्रवार यानी कि 27 दिसंबर को रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में। इस मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने दूसरी ही गेंद पर विकेट झटक लिया।

इस विकेट के बाद पुजारा ने तो जमकर जश्न मनाया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया। लेकिन, साथी खिलाड़ी शिखर धवन ने उनको ट्रोल कर दिया। वहीं रविचंद्रन अश्विन उनकी तारीफ करते नजर आए। पुजारा ने वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘वह दिन जब मैं बल्‍लेबाज से ऑलराउंडर बन गया। इसमें आप देख सकते हैं कि पुजारा की गेंद बल्‍लेबाज मोहित जांगड़ा के बल्‍ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप के पास चली गई जहां कैच लपक लिया गया।

 

इसके बाद पुजारा खुशी से झूम उठे। इस वीडियो पर अश्विन ने लिखा, ‘अद्भुत!! अब ज्‍यादा गेंदबाजी करने का वक्‍त आ गया है। वहीं, धवन ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि भाई कभी इतने तेज स्प्रिंट रनिंग करते वक्‍त भी मार कर लिया कर। अच्‍छी गेंदबाजी की वैसे। यह मुकाबला यूपी-सौराष्ट्र के बीच खेल गया। इस मुकाबले में पुजारा के बल्ले से भी दम देखने को मिला और उन्होंने 57 रनों की पारी खेली थी।