न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार है। आईसीसी विश्व चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए यह दोनों ही मुकाबले भारत के लिए काफी अहम होने वाले हैं। अभी टीम इंडिया इसकी अंकतालिका में शीर्ष पर है। भारतीय टीम की मजबूती की बात करें तो पुजारा इस टीम की बल्लेबाजी में ‘दीवार ‘ हैं। पुजारा ने टेस्ट में कई यादगार पारियां खेलकर भारत को मैच जिताए हैं। लेकिन अब इस खिलाड़ी की नजर टी20 और वनडे सीरीज में वापसी पर है।

न्यूजीलैंड एकादश के साथ खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने कहा था कि उनकी नजर में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतना टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जीतने से बड़ा है। लेकिन, इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान पुजारा ने कहा कि मैं वनडे और टी20 मैच भी खेलना चाहता हूं।

इसके आगे उन्होंने बताया कि आखिर आप जब एक ही फार्मेट में खेलते हैं तो आपको काफी मेहनत करनी होती है कि आप इसमें अच्छा करें। मैने सौराष्ट्र के लिए अंडर-14 में खेलते हुए लंबे समय तक की बल्लेबाजी को अपनी आदत बना लिया। घंटे-घंटे भर बल्लेबाजी करना मेरी आदत सी बन गई। मैने अपने पहले मैच में ही तिहरा शतक जड़ा और फिर धीरे-धीरे मेरा गेम भी ऐसा ही हो गया।

पुजारा ने कहा कि निश्चित रूप से यह समय टी20 और वनडे का है लेकिन टेस्ट की अपनी महत्ता है और मुझे खुशी है कि मैं इसे बनाने में योगदान कर रहा हूं। पुजारा ने अपनी पहली पसंद भी इसी लंबे फार्मेट को ही बताया है। बता दें कि पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी को खेला जाएगा तो दूसरा टेस्ट मैच 27 फरवरी से खेला जाएगा।