भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन का आगाज भी भारत के लिहाज से बेहद शानदार रहा है। पुजारा और रहाणे दोनों के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया है। पहली पारी में अपने शानदार शतक से कई कीर्तिमान रचने वाले पुजारा ने अपनी इस 71 रनों की सधी हुई पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

दूसरी पारी में पुजारा को दो बार आउट करार दिया गया लेकिन दो बार जब उन्होंने रिव्यू लिया तो वो नॉटआउट दिए गए। ऐसे में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया में एक ही टेस्ट मुकाबले में दो बार 50 रन से ज्यादा स्कोर करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा 1977 में पर्थ के मैदान में मोहिंदर अमरनाथ ने ये कारनामा किया था इसके बाद 2003 में इसी मैदान पर राहुल द्रविड़ ने इसे दोहराया था अब पुजारा ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। हालांकि अगर वो इस इनिंग में शतक जड़ देते तो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में आ जाते।

गौरतलब हो कि इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पुजारा के शानदार 123 रनों की बदौलत पहली पारी में 250 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 235 के स्कोर पर ही सिमट गई थी। जिसके चलते भारत के पास 15 रनों की बढ़त थी। वहीं जब दूसरी पारी में भारतीय खेमा बल्लेबाजी करने उतरी तो एक अलग अंदाज में नजर आई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य दिया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 7 रन बना लिए थे।