Cheteshwar Pujara in IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs BAN 1st Century) का पहला दिन टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) के नाम रहा। 34 साल के इस क्रिकेटर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) को संकट से उबारा। हालांकि, वह शतक से चूक गए। वह 203 गेंद पर 90 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए।

जनवरी 2019 में चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा था शतक (Cheteswar Pujara scored Century in January 29)

चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) को टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाए हुए 47 महीने हो गए हैं। उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी 2019 को 193 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से वह 51 पारी में शतक नहीं जड़ सके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वह इस सूखे को खत्म करने के करीब थे, लेकिन ताइजुल इस्लाम (Taijul Islam) की गेंद पर बोल्ड हो गए।

काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी (Cheteshwar Pujara brilliant performance in county cricket)

चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) को साल 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे (India Tour of South Africa) पर खराब प्रदर्शन के बाद ड्रॉप कर दिया गया था। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs SL Test Series) में उन्हें नहीं चुना गया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने काउंटी क्रिकेट (County Cricket) का रुख किया और शानदार बल्लेबाजी करके इंडियन टीम मैनेजमेंट (Indian Team Management) को इंग्लैंड दौरे पर स्थगित टेस्ट मैच के लिए टीम में चुनने के लिए मजबूर किया।

2022 में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन (Cheteswar Pujara Performance in 2022)

चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने साल 2022 में अबतक 4 टेस्ट मैच की 7 पारियों में 39.57 की औसत से 277 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ा है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने अबतक 97 मैच की 165 पारी में 44.11 की औसत से 6882 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 206 है। वह 18 शतक और 34 अर्धशतक लगा चुके हैं।