IPL 2022 CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 11वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हरा दिया। पंजाब की आईपीएल 2022 में यह दूसरी जीत है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी हार है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 18 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 25 गेंद देकर 3 विकेट लिए।

डेब्यू मैच खेल रहे वैभव अरोरा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके। कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लिए। चेन्नई की ओर से शिवम दुबे हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 30 गेंद में 57 रन बनाए। धोनी 28 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।

पंजाब किंग्स की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने बैट और बॉल दोनों से कमाल किया। उन्होंने पहले 32 गेंद में 60 रन बनाए। बाद में 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट भी लिए। उन्होंने दोनों विकेट लगातार 2 गेंदों पर लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके अलावा वैभव अरोरा ने भी प्रभावित किया। पंजाब के इस गेंदबाज ने पावरप्ले में ही चेन्नई सुपर किंग्स को बैकफुट पर ला दिया था।

इससे पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 72 रन बनाए थे। हालांकि, आखिरी 6 ओवर्स में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उसने अपने आखिरी 4 विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवाए।पंजाब का 14 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 142 रन था। इसके बाद उसने अगले 6 ओवर में सिर्फ अपने खाते में 38 रन जोड़े और 4 विकेट भी गंवाए। पंजाब ने 146 के स्कोर पर अपना 5वां, 151 के स्कोर पर छठा, 161 के स्कोर पर 7वां और 176 के स्कोर पर 8वां विकेट गंवाया।

IPL 2022: 40 साल के धोनी ने सुपरमैन बन पंजाब के बल्लेबाज को किया रन आउट, देखें Video

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। उसने तुषार देशपांडे की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया। पंजाब किंग्स दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। उसने हरप्रीत बराड़ की जगह दोनों तरफ से स्विंग कराने वाले वैभव अरोड़ा और राज बावा की जगह जितेश शर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

ये थीं चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी।

Match Ended

Indian Premier League, 2022

Chennai Super Kings 
126 (18.0)

vs

Punjab Kings  
180/8 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 11 )
Punjab Kings beat Chennai Super Kings by 54 runs

Live Updates

IPL 2022, CSK vs PBKS Live Score: आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है।

19:07 (IST) 3 Apr 2022
PBKS vs CSK Playing 11: ये है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा।

19:06 (IST) 3 Apr 2022
CSK vs PBKS Playing 11: ये है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी।

18:59 (IST) 3 Apr 2022
CSK vs PBKS: ब्रेबोर्न स्टेडियम में होनी है दो किंग्स में भिड़ंत

ब्रेबोर्न स्टेडियम में दो किंग्स के बीच भिड़ंत होने वाली है। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमें अपना पिछला मुक़ाबला हार कर आईं हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स ने अपने दो में से एक मैच में जीत दर्ज की है। उसे केकेआर के खिलाफ अपने पिछले मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक इस सीजन पहली जीत की तलाश है। यह आईपीएल के किसी भी सीजन में पहली बार है, जब सीएसके अपने पहले दोनों मुक़ाबले हारी है। जाहिर है इस मैच में जहां पंजाब किंग्स अपनी खोयी लय पाना चाहेगी, वहीं सीएसके हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।

IPL 2022, CSK vs PBKS Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर):आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैच जीते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स 10 मैच ही जीतने में सफल रही है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। हालांकि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों के बीच 3 मैच खेले गए हैं। इनमें से 2 में चेन्नई सुपर किंग्स और एक में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। भारत में दोनों के बीच 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 में जीत हासिल की है, जबकि 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों के बीच आखिरी पांच मुकाबलों की भी बात करें तो उसमें भी चेन्नई का पलड़ा भारी है। चेन्नई ने 3 और पंजाब को 2 बार जीत मिली है।