गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग इंटरजोनल वाइल्ड कार्ड मैच में पटना पाइरेट्स को 33-29 से मात दी। इससे पहले भी 29 सितम्बर को खेले गए इंटरजोनल मैच में गुजरात ने पटना को हराया था। पिछले इंटरजोनल मैच में पटना को मात देने वाली गुजरात इस मैच में भी डुबकी किंग प्रदीप नरवाल की टीम पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

सचिन और चंद्रन रणजीत की रेडिंग और अपने दमदार डिफेंडरों परवेश, अबोजार और फाजेल के दम पर गुजरात ने पहले हाफ की शुरूआत से ही पटना पर अपनी पकड़ बनाई रखी। पटना के लिए मोनू गोयाट और विजय किसी तरह अंक बटोरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस मैच में कप्तान प्रदीप का प्रदर्शन न के बराबर नजर आ रहा था। गुजरात ने प्रदीप को मैट से बाहर रखने की अपनी रणनीति में सफलता हासिल करते हुए पटना को ऑल आउट किया और पहले हाफ में 18-12 से अच्छी बढ़त हासिल कर ली।

दूसरे हाफ में कप्तान प्रदीप ने मैट पर वापसी की और अपनी जिम्मेदारी को संभालते हुए गुजरात को ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई। अपनी कोशिश को जारी रखते हुए पटना ने गुजरात के खिलाफ अंकों के अंतर को पाटते हुए स्कोर 24-22 कर लिया था, लेकिन सुकेश हेगड़े की टीम ने हार नहीं मानी और पटना के खिलाफ अपनी कोशिश जारी रखी।

सचिन की अच्छी रेडिंग और फाजेल और अबोजार के मजबूत डिफेंस से टीम ने एक बार फिर पटना के खिलाफ अंतिम दो मिनट में 33-26 की मजबूत बढ़त ले ली, जिसे कम कर पाना प्रदीप की टीम के लिए नामुमकिन था।

गुजरात अपनी रणनीति के तहत प्रदीप को मैट से अधिक से अधिक समय तक बाहर रखने की कोशिश कर रही थी और यहीं कारण था कि अच्छी कोशिश के बावजूद पटना आगे नहीं बढ़ पा रही थी। अंतिम समय में पटना पाले में केवल दो खिलाड़ी रह गए थे। ऐसे में रेड करने आए गुजरात के रेडर महेंद्र को सुपर टैकल करते हुए पटना ने दो अंक लिए, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई और एक बार फिर इंटरजोनल मैच में गुजरात से 29-33 से हार गई।

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”400″]

75 सेकेंड शेष रहते पटना के सिर्फ 2 खिलाड़ी शेष हैं। यहां से गुजरात कोई जोखिम लेना नहीं चाहता वहीं पटना उनकी लीड को कम करने की कोशिश कर रही है। मैच का अंत गुजरात ने 33-29 के साथ किया।

-प्रदीप नरवाल आठवीं बार टैकल वो अपने करियर में कभी इतने बुरे दौर से नहीं गुजरे हैं। वहीं सचिन तंवर ने गुजरात के लिए टू प्वाइंट की रेड ली। गुजरात के पास 7 प्वाइंट की लीड है। गुजरात 33, पटना 26

-अबोजर ने अपना हाई-5 पूरा कर लिया है। वहीं अगली रेड में गुजरात ने प्वाइंट लिया। इस टीम के पास फिलहाल 5 प्वाइंट की लीड है। गुजरात इस मैच को जीता तो प्लेऑफ का टिकट पक्का कर सकता है। पटना 25, गुजरात 30

-अबोजार ने प्रदीप नरवाल को फिर से आउट किया। मैच में प्रदीप 7वीं बार आउट हुए। अबोजार 4 टैकल कर चुके हैं। गुजरात के पास 6 अंक की लीड है। वहीं डू ऑर डाई रेड में सचिन को पटना ने दबोचा। गुजरात 28, पटना 23

-गुजरात ने 30 मिनट टाइमआउट लिया। प्रदीप नरवाल इस सीजन 247 प्वाइंट बना चुके हैं मगर इस मैच में वो कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। गुजरात के पास 5 प्वाइंट की लीड। पटना 22, गुजरात 27

27वें मिनट प्रदीप नरवाल ने चार प्वाइंट जुटा गुजरात को ऑलआउट कर दिया है। विजय 3 रेड प्वाइंट ले चुके हैं। गुजरात के पास फिलहाल 3 प्वाइंट की लीड मौजूद है। पटना 22, पटना 26

-प्रदीप नरवाल को अबोजार ने सुपर टैकल किया। प्रदीप मैच में छठी बार आउट हुए। मैच के 25वें मिनट गुजरात ऑलआउट से बची। गुजरात के महेंद्र राजपूत ने 3 प्वाइंट जुटाए। गुजरात 24, पटना 17

-दूसरे हाफ के पहले डेढ़ मिनट तक कोई भी टीम प्वाइंट नहीं ले सकी है लेकिन पटना के विजय ने रोहित गुलिया को दबोचा। पटना को रेड में दो प्वाइंट्स मिले। गुजरात 18, जबकि पटना 15 अंक बना चुका है।

-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। गुजरात की ओर से अबोजार 3 प्वाइंट ले चुके हैं। वहीं पटना के लिए विजय और मोनू गोयत ने भी इतने ही अंक लिए हैं। प्रदीप नरवाल काफी दबाव में नजर आते हुए। वो 10 मिनट से ज्यादा कोर्ट से बाहर रह चुके हैं।

मोनू गोयत और चंद्रन रंजीत अपनी-अपनी रेड में टैकल। पटना तेजी से रिकवरी करती हुई। प्रदीप नरवाल ने 20वें मिनट की आखिरी रेड में कोई प्वाइंट नहीं लिया। पहले हाफ तक गुजरात के पास 18-12 की लीड है।

-डू ऑर डाई रेड में चंद्रन रंजीत को पटना ने दबोचा। इसकी अगली रेड में मोनू गोयत ने अबोजार को टच आउट किया। गुजरात के पास 16वें मिनट तक 6 प्वाइंट्स की लीड है। गुजरात 16, पटना 10

-प्रदीप नरवाल ने बोनस के साथ प्रो कबड्डी में अपने 500 प्वाइंट पूरे कर लिए हैं। पटना मैच के 11वें मिनट ऑलआउट हो चुकी है। गुजरात के पास 6 प्वाइंट्स की लीड है। पटना पाइरेट्स 8, गुजरात 14

-मोनू गोयत को अबोजार ने टैकल किया। वहीं अगली रेड में चंद्रन रंजीत डू ऑर डाई रेड में टैकल। 9वें मिनट तक दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर चल रही हैं। गुजरात फॉर्च्यू जायंट्स ने अगले मिनट 3 प्वाइंट अपनी झोली में किए। गुजरात 9, पटना 6

-मैच के 55वें मिनट मुकाबला 3-3 की बराबरी पर लेकिन मोनू गोयत ने रेड में लीड लेकर लीड पटना को दिला दी है। प्रदीप नरवाल को अबोजार ने नी होल्ड किया। प्रदीप इस मैच में प्वाइंट नहीं ले सके हैं। गुजरात 4, पटना 4

गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच का पहला प्वाइंट सचिन ने गुजरात के नाम किया। मैच के तीसरे मिनट में प्रदीप नरवाल आउट। वो 499 अंक प्रो कबड्डी में ले चुके हैं। गुजरात 3, पटना 2

-दोनों टीमों के खिलाड़ी कोर्ट पर आ चुके हैं। पटना डिफेंडिंग चैंपियन है। वो अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। विशाल माने और मोनू गोयत पटना पाइरेट्स को शानदार सपोर्ट देते आ रहे हैं।

-पहला मैच शुरू होने में 15 मिनट का समय बाकी है। दर्शकों में गजब का उत्साह साफ तौर पर देखा जा सकता है। पहला मैच बेहद रोचक रहने वाला है। प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी में 500 प्वाइंट से सिर्फ 1 कदम दूर हैं।

-इस कोर्ट पर दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पलटन के बीच खेला जाएगा, जिसमें प्रदीप नरवाल का खेल देखने लायक हो सकता है। दूसरा मैच रात 9 बजे से शुरू होगा।

-पटना पाइरेट्स : W, W, W, T, L, T, W, L, W, T, L, W, W, T, W, W, L, W, L. पटना की ओर से कप्तान प्रदीप नरवाल इस सीजन सबसे जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इस वक्त वह प्रो कबड्डी के शिखर पर हैं।

-गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स का अब तक का सफर W, W, L, W, T, L, L, W, W, T, W, W, W, W, W, L, T, W. गुजरात की ओर से पवन कुमार, महेंद्र राजपूत, सुकेश हेगड़े रेडिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :

रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे

डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले

ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम

पटना पाइरेट्स :

रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन

डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने

ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल