भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। उसने पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दमदार जीत हासिल की। लगातार दो जीत और बेहतर नेटरनरेट के कारण भारत की जगह पक्की हो गई। हालांकि टीम सेमीफाइनल में किसका सामना करेगी यह तय नहीं है। भारत साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी और यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके आखिरी मैच से होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट
चैंपियंस ट्रॉफी के फॉर्मेट के मुताबिक टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप-ए की टॉप टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप बी की नंबर-1 टीम से सेमीफाइनल खेलेगी।
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान को रखा गया था। वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया। ग्रुप बी के सभी मैच पूरे हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका पांच अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीता
न्यूजीलैंड फिलहाल ग्रुप ए में अंकतालिका में टॉप पर है। भारत अगर उसे हरा देता है तो वह छह अंकों के साथ टॉप पर पहुंच जाएगा और न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहेगा। ऐसे में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारा
अगर न्यूजीलैंड भारत को हरा देता है तो उसके छह अंक हो जाएंगे और वह टॉप पर ही बना रहेगा। जिसका यह मतलब होगा कि भारत दूसरे स्थान पर होगा। ऐसे में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
मैच का हाल
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कोंवे की जगह डेरिल मिचेल को शामिल किया गया है। भारत ने हर्षित राणा को आराम देकर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को उतारा है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है लेकिन इस मैच से ग्रुप की शीर्ष टीम का पता चलेगा।