भारत को छोड़कर बाकी सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान में खेल रही है। भारत ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को वहां न भेजने का फैसला किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगातार दावा किया हर टीम उनके देश में सुरक्षित है। मैचों के दौरान भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि सोमवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मैच में सुरक्षा में चूक हो गई।
मैदान पर घुसा अनजान शख्स
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में ग्रुप मुकाबला खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी चल रही थी और रचिन रविंद्र क्रीज पर थे। इसी दौरान एक फैन फेंस के ऊपर से कूद कर मैदान पर घुस गया। उन्होंने जाकर रचिन रविंद्र को गले लगा लिया। सुरक्षाकर्मी इस खिलाड़ी के पीछे भागे तो वह और तेजी से भागने लगे।
इस घटना को सुरक्षा में सेंध मांगा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैदान पर घुसा शख्स पाकिस्तान में प्रतिबंधित इस्लामी पार्टी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान का समर्थक है। इसी कारण एक बार फिर पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठाया जा रहा है।
मैच का पूरा हाल
ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के चार विकेट के बाद रचिन रविंद्र के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को यहां आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बांग्लादेश की इस हार के साथ उसके अलावा मेजबान और गत चैंपियन पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि भारत ने अंतिम चार में प्रवेश किया। न्यूजीलैंड और भारत दोनों के समान दो-दो मैच में दो जीत से चार-चार अंक हैं। न्यूजीलैंड (प्लस 0.863) हालांकि भारत (प्लस 0.647) से बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं और उनके अंकों का खाता भी नहीं खुला है।
रविंद्र और टॉम लैथम की शानदार पारी
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र की 105 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के से 112 रन की पारी और टॉम लैथम (55 रन, 76 गेंद, तीन चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 129 रन की साझेदारी से 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर जीत दर्ज की। रविंद्र ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (30) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े।