CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है और ऋषभ पंत को टीम में पहले विकेटकीपर के रूप में चुना गया। टीम में विकेटकीपर के रूप में दूसरे विकल्प केएल राहुल हैं। पहले ऐसा माना जा रहा था कि संजू सैमसन को शायद भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को टीम में चुनने के पीछे आखिर क्या वजह हो सकती है। आपको बता दें कि संजू ने 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 30 साल का ये खिलाड़ी सीमित ओवर्स के प्रारूप में टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। गावस्कर का मानना है कि पंत एक बेहतर विकेटकीपर और बेहतर गेम चेंजर होने की वजह से संजू से आगे निकल गए।
संजू से ज्यादा बेहतर विकेटकीपर हैं ऋषभ पंत
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा कि यह बहुत मुश्किल है क्योंकि संजू सैमसन भी इन दिनों खूब रन बना रहे हैं, लेकिन उन्हें ऋषभ पंत के खिलाफ सामने रखा गया। हम सभी जानते हैं कि पंत खेल को बदल सकते हैं साथ ही वो बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। गावस्कर ने आगे कहा कि ऋषभ पंत, संजू सैमसन से बेहतर विकेटकीपर हैं, लेकिन उनसे बेहतर बल्लेबाज नहीं हो सकते। एक सबसे बड़ा अंतर ये है कि पंत शायद सैमसन से थोड़ा ज्यादा खेल को बदल सकते हैं और इसी वजह से संजू के ऊपर पंत के तरजीह दी गई।
गावस्कर ने आगे कहा कि संजू सैमसन को निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि उन्होंने जो हासिल किया है उसके लिए सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उनसे सहानुभूति होगी। आपको बता दें कि संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी टी20 सीरीज में दो शतक लगाए थे। हालांकि 4 मैचों की इस सीरीज में वो दो बार शून्य पर आउट हो गए, लेकिन डरबन और जोहान्सबर्ग में उनकी 107 और नाबाद 109 रनों की पारी ने उन्हें हीरो बना दिया।
संजू ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से अब तक 16 वनडे मैचों में सैमसन ने 56.66 की औसत और 99.60 के स्ट्राइक-रेट से 510 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 108 रन है जो उन्होंने दिसंबर 2023 में पार्ल में प्रोटियाज के खिलाफ बनाया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।