आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं हैं। दुनिया की शीर्ष-8 वनडे टीमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इसमें हिस्सा लेने के लिए तैयारियों में जुटी हैं। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाला है। पाकिस्तान की बात करें तो मेजबान टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है।

पाकिस्तान की टीम को लेकर अफवाहों और अटकलों का दौर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स है कि तीन ऐसे खिलाड़ी जिनका व्हाइट बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन बहुत प्रभावी नहीं है, उन्हें भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मजबूरी में चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुनना पड़ सकता है। इनमें से एक ने कुल 201 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं, जबकि दूसरे के नाम सिर्फ 42 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। तीसरे का सिर्फ 12 का औसत है।

इरफान खान नियाजी

    मध्यक्रम के बल्लेबाज इरफान खान नियाजी वनडे क्रिकेटर के तौर पर प्रभावित करने में विफल रहे हैं। पांच वनडे पारियों में इरफान ने 9.6 की औसत से केवल 48 रन ही बनाये हैं। हालांकि, पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने हाल के सीमित ओवरों के मैचों में उनका पूरा साथ दिया है। इरफान के पक्ष में यह बात भी हो सकती है कि उन्हें खेलने का पर्याप्त समय नहीं मिला है, इसलिए उनका सैंपल साइज उन्हें असफल घोषित करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

    इरफान खान नियाजी ने 96.77 की स्ट्राइक रेट से 571 लिस्ट-ए रन बनाए हैं। यह देखते हुए कि पाकिस्तान ने शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ियों को वनडे टीम से बाहर कर दिया है, इरफान को उम्मीदों पर खरा न उतरने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी टीम में वाइल्डकार्ड एंट्री मिल सकती है।

    इरफान खान नियाजी का बल्लेबाजी करियर रिकॉर्ड

    फॉर्मेटमैचपारीनाबादरनउच्चतमऔसत100s50s
    वनडे इंटरनेशनल85048229.600
    टी20 इंटरनेशनल108415337*38.2500
    फर्स्ट क्लास14237814101*50.8715
    लिस्ट ए32253571100*25.9513
    टी2044381565257*28.3401

    मोहम्मद हसनैन

      मोहम्मद हसनैन एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं। उनके पास गेंद को दोनों तरफ घुमाने की काबिलियत है। इसके बावजूद मोहम्मद हसनैन अब तक पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम अपनी जगह पक्की नहीं कर पाये हैं। नेशनल वन-डे कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस तेज गेंदबाज को वनडे टीम में वापस बुलाया गया। लेकिन वह वनडे में सफलता दोहरा नहीं पाये। उन्होंने खराब स्ट्राइक रेट और इकॉनमी के साथ केवल 17 विकेट लिए हैं।

      पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ का पहली पसंद के तेज गेंदबाज के रूप में चुना जाना पक्का दिख रहा है। चयनकर्ता फिर भी मोहम्मद हसनैन को रिजर्व पेसर के रूप में रख सकते हैं। हसनैन हाल ही में आयोजित सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में मौजूद थे।

      मोहम्मद हसनैन का गेंदबाजी करियर रिकॉर्ड

      फॉर्मेटमैचपारीगेंदेंरनविकेटऔसतइकॉनमी5w
      वनडे इंटरनेशनल14146706831740.176.111
      टी20 इंटरनेशनल28276188772535.088.510
      फर्स्ट क्लास71310505901249.163.370
      लिस्ट ए4141200617627423.815.273
      टी201181152501368613627.18.840

      हसीबुल्लाह

        शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के सबसे डायनमिक खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि, यह युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। 21 साल के हसीबुल्लाह ने पाकिस्तान के लिए अब तक 4 व्हाइट बॉल मैच खेलें हैं, जिसमें 9 की औसत से केवल 36 रन बनाए हैं। ये आंकड़े चैंपियंस ट्रॉफी टीम में उन्हें शामिल करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन अगर किस्मत ने साथ दिया तो हसीबुल्लाह दो कारणों से अपनी जगह बुक कर सकते हैं।

        सबसे पहले, उन्हें सैम अयूब के संभावित रिप्लेसमेंट में से एक माना जा रहा है। सैम अयूब टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। दूसरा, चूंकि पाकिस्तान ने सरफराज अहमद, आजम खान और मोहम्मद हारिस जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है, इसलिए हसीबुल्लाह टीम में रिजर्व विकेटकीपर के रूप में सबसे आगे हो सकते हैं।

        हसीबुल्लाह का बल्लेबाजी करियर रिकॉर्ड

        फॉर्मेटमैचपारीनाबादरनउच्चतमऔसत100s50s
        वनडे इंटरनेशनल11000000
        टी20 इंटरनेशनल33036241200
        फर्स्ट क्लास2128492311738.4543
        लिस्ट ए51505230114251.13910
        टी20302835177220.6803