चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। उसे टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार (60 रन से) का सामना करना पड़ा। इस हार के गम से टीम अभी उबर भी नहीं पाई थी कि उसे एक और तगड़ा झटका लगा। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होने के कारण गुरुवार 20 फरवरी 2025 को पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फखर जमान को बुधवार 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी।

फखर जमान नहीं करेंगे दुबई की यात्रा: रिपोर्ट्स

पाकिस्तान के ‘ए स्पोर्ट्स’ ने खबर दी है कि फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसका मतलब यह है कि फखर जमान 23 फरवरी को भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शाहीन अफरीदी की गेंद को कवर्स के जरिये ड्राइव किया।

फखर जमान फील्डिंग करते समय हुए चोटिल

फखर जमान ने गेंद रोकने के लिए उसका पीछा करते हुए डाइव लगाई। उन्होंने गेंद को फील्ड कर बाबर आजम को थमा दी, ताकि वह गेंद को वापस विकेटकीपर तक पहुंचा दें, लेकिन तुरंत ही उन्हें अपनी पीठ के निचले हिस्से या साइड में तकलीफ महसूस होने लगी। फखर जमान ने संकेत दिया कि उन्हें मैदान से बाहर जाने की जरूरत है। इसके बाद वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। हालांकि वह बिना किसी मदद के ड्रेसिंग रूम तक गए थे।

फखर जमान ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर लौटने की कोशिश की, लेकिन सहज नहीं दिखे। बाद में वह मैदान से बाहर चले गए। यही वजह रही कि 34 साल के फखर जमान पाकिस्तान के लिए ओपनिंग नहीं कर पाए। उन्हें आईसीसी के नियमों के कारण चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।

उचित समय पर दी जाएगी जानकारी: PCB

फखर जमान बल्लेबाजी के दौरान लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते रहे और 41 गेंदों पर सिर्फ 24 रन ही बना पाए। फखर जमान की चोट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी किया है। बयान के अनुसार, ‘फखर जमान की मांसपेशियों में खिंचाव के मामले में जांच की जा रही है। आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।’